NDMC सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव पेश किया है. बतादें कि सीएम केजरीवाल खुद NDMC के सदस्य हैं और इसकी सुनवाई अगली मीटिंग में होना तय है. जिन्होंने कहा कि केजरीवाल देश सबसे ज्यादा नकारा और निकम्मे सीएम हैं. उन्होंने आगे कहा कि आरटीआई की रिपोर्ट बताती है कि केदरीवाल कितनें कामचोर सीएम हैं. कुलजीत सिंह चहल ने आरोप लगाए कि केजरीवाल NDMC में होने वाली कई मीटिंग में गायब रहते हैं. देखें कुलजीत सिंह चहल का ये वीडियो.