scorecardresearch
 
Advertisement

'ऐसा लगा जैसे धरती फटने वाली है', चश्मदीदों से जानें दिल्ली के लाल क‍िला के पास हुए धमाके की आंखोदेखी

'ऐसा लगा जैसे धरती फटने वाली है', चश्मदीदों से जानें दिल्ली के लाल क‍िला के पास हुए धमाके की आंखोदेखी

दिल्ली में एक शक्तिशाली धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक चश्मदीद ने बताया, 'एक दम से अचानक इतनी तेज धमक हुआ क‍ि मेरे लाइफ में इतनी तेज मैंने आवाज कभी नहीं सुना. ऐसा लग रहा था की हम उस पल में और दूसरा धमाका हुआ तो हम मरने वाले हैं'.

Advertisement
Advertisement