दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी-बस्तियों में देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए. आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को अपना सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला और अंदर रखे सिलेंडर एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे, जिससे आग और भी विकराल हो गई. इस हादसे में करीब 500 झुग्गियां जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं.