
बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को चुनने की तैयारी में हैं. इस बीच इंडिया टुडे ने आम आदमी पार्टी की निवर्तमान सीएम आतिशी को रिप्लेस करने के लिए संभावित उम्मीदवारों पर ऑनलाइन चल रही चर्चा का विश्लेषण किया है.
बीजेपी की तरफ से 19 फरवरी को अपने मुख्यमंत्री का नाम घोषित किए जाने की उम्मीद है. दिल्ली में इस पद के लिए प्रवेश वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, विधायक रेखा गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद और जितेंद्र महाजन प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं.
सोशल मीडिया हैंडल्स और ऑनलाइन हो रही सर्चिंग के विश्लेषण से पता चलता है कि प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार हैं - वह रेखा गुप्ता के बाद सर्चिंग में दूसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली CM चयन में देरी और रामलीला मैदान में शपथग्रहण क्यों? BJP विधायकों ने बताया असल कारण
सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के 8 फरवरी के नतीजे के बाद से, प्रवेश वर्मा के सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 80,100 से ज्यादा लोग और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लगभग 17,800 लोग फॉलो करते हैं.
सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म सोशल ब्लेड के मुताबिक, शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता ने इस दौरान एक्स पर 632 और इंस्टाग्राम पर 975 फॉलोअर्स जोड़े हैं.
दिल्ली में विपक्ष के पूर्व नेता विजेंद्र गुप्ता ने इस दौरान में एक्स पर 416 फॉलोअर्स, जबकि सतीश उपाध्याय ने प्लेटफॉर्म पर 477 फॉलोअर्स जोड़े. हमारे विश्लेषण के दौरान बीजेपी नेता आशीष सूद ने एक्स पर 420 और इंस्टाग्राम पर 1054 फॉलोअर्स जोड़े हैं. जितेंद्र महाजन के लिए ये संख्याएं मौजूद नहीं हैं, क्योंकि उनकी सोशल मीडिया पर मौजूदगी कम है.
पिछले सात दिनों में, रेखा गुप्ता एक्स पर सीएम के संभावित उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. एनालिटिक्स फर्म टूल टॉकवॉकर के मुताबिक, 2,300 से ज्यादा पोस्ट में उनका जिक्र किया गया, जबकि प्रवेश वर्मा का जिक्र 1,600 पोस्ट में किया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में शपथग्रहण को लेकर तैयारी पूरी... चेहरे पर क्यों अटकी सुई? देखें हल्ला बोल अंजना के साथ
आंकड़ों के मुताबिक, विजेंद्र गुप्ता के नाम की चर्चा 844 एक्स पोस्ट में की गई, सतीश उपाध्याय की चर्चा 518 में और आशीष सूद की चर्चा 335 पोस्ट में की गई.
ऑनलाइन यूजर्स का सर्च इंटरेस्ट
8 फरवरी से, इंटरनेट यूजर्स बीजेपी नेताओं के जीवन, करियर, उम्र और अन्य जानकारी के बारे में सर्च कर रहे हैं, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि उन्हें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में ताज पहनाया जा सकता है.
अगर ऑनलाइन यूजर्स इंटरेस्ट कोई मीट्रिक है, तो प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद के लिए शीर्ष दावेदार हैं, हालांकि समय के साथ उनके इंटरेस्ट में उतार-चढ़ाव भी देखा गया है.
8 फरवरी के बाद अगले चार दिनों तक, प्रवेश वर्मा Google सर्च इंजन पर दिल्ली बीजेपी नेताओं में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शख्स थे, उसके बाद रेखा गुप्ता थीं. हालांकि, पिछले दो दिनों में रेखा गुप्ता को लेकर भी सर्चिंग बढ़ी है.
बुधवार को बीजेपी की बैठक
बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में वापसी करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) को हराया है. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि 15 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और 9 को मुख्यमंत्री, राज्य कैबिनेट मंत्रियों और स्पीकर के पदों के लिए चुना जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "दिल्ली के सीएम का चयन करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगा. पार्टी नेतृत्व की बैठक में 15 मिनट के भीतर इसका फैसला किया जाएगा."
बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बुधवार को बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह अगले दिन यानी 20 फरवरी के लिए शेड्यूल है.