राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार शाम को भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदला है और तेज हवा के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. बारिश से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार वाली तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. इस मौसम के कारण राजधानी में उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी बीच मंगलवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई. बारिश ने लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत दी है.
राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश
दिल्ली के अलावा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. मंगलवार को राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें सीकर में सुबह 8:30 बजे तक 37 मिमी वर्षा हुई.
आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी
राज्य में अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक था. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. वहीं, बीकानेर संभाग के जोधपुर सीमा क्षेत्र में 14 मई से अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और कुछ स्थानों पर एक 'लू' की स्थिति शुरू होने की संभावना है.