scorecardresearch
 

'मेरे दोस्त के साथ रिलेशनशिप में रहने दो...' लड़की के भाई से करने गया बात, नाले में मिला शव

दिल्ली में एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक आरोपी को ये समझाने की कोशिश कर रहा था कि वह अपनी बहन को उसके दोस्त के साथ रिलेशनशिप में रहने दे. इसी से भड़ककर आरोपी ने उसकी जान ले ली.

Advertisement
X
दोस्त के लव अफेयर में गंवाई जान (सांकेतिक तस्वीर)
दोस्त के लव अफेयर में गंवाई जान (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार मृतक आरोपी को ये समझाने की कोशिश कर रहा था कि वह अपनी बहन को उसके दोस्त के साथ रिलेशनशिप में रहने दे. डीसीपी (दक्षिणपूर्व) रवि सिंह ने बताया कि पहले दो आपराधिक मामलों में शामिल रहे 18 साल का मोहम्मद साद को गले पर गहरे घाव के साथ मृत पाया गया. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुख्य हमलावर और बैटरी मरम्मत करने वाले अल्तमश (18), रिक्शा चालक और कोट मोहल्ला के हिस्ट्रीशीटर फैजान (22), दिलशाद (18) और अबरार (18) के रूप में हुई है. इन सभी को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत 17 साल के एक लड़के को भी गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी ने बताया,'घटना 12 मई को रात करीब 8.30 बजे हुई, जब पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि निजामुद्दीन पश्चिम में एक नाले के पास एक शव देखा गया है. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने शव को गले पर गहरे घाव के साथ पाया, जो जानबूझकर हत्या का संकेत देता है.'

अल्तमश की पहचान मुख्य हमलावर के रूप में की गई है, जिसने पीड़ित का गला काटने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि हत्या साद के दोस्त अजीम और अल्तमश की बहन ज़ारा के बीच प्रेम संबंधों के कारण हुई थी.

Advertisement

सिंह ने बताया कि साद द्वारा बार-बार उसे मनाने की कोशिश के बावजूद अल्तमश ने कथित तौर पर इस रिश्ते का विरोध किया. अधिकारी ने बताया, 'साद ने अजीम की ओर से मध्यस्थता करने की कोशिश की, जिसे अल्तमश ने अनुचित हस्तक्षेप के रूप में देखा. इससे क्रोधित होकर अल्तमश ने अपने साथियों के साथ मिलकर साद को खत्म करने की साजिश रची.'

Live TV

Advertisement
Advertisement