दिल्ली सरकार का सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, बवाना में 6 एकड़ भूमि पर बन रही सनोथ झील को पिकनिक स्पॉट के रूप में तब्दील करने की तैयारी कर रही है. साथ ही, घोगा ड्रेन के प्राकृतिक एसटीपी के गंदे पानी को साफ करने की क्षमता को 10 लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 50 लाख लीटर प्रतिदिन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
मंगलवार को मंत्री सत्येंद्र जैन ने बवाना में सनोथ झील का भी दौरा किया. इस झील को दिल्ली सरकार आधुनिक तकनीकों के साथ पुनर्जीवित कर रही है. सनोथ झील को पुनर्जीवित करने का काम चल रहा है और दिसंबर 2021 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सनोथ झील की जल संचय करने की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा ताकि इस झील से अधिक भूजल को रिचार्ज किया जा सके.
एसटीपी का भी सत्येंद्र जैन ने किया दौरा
साथ ही, सत्येंद्र जैन ने अधिकारियों के साथ घोगा ड्रेन में प्राकृतिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का दौरा किया. यह एसटीपी वेटलैंड प्रणाली पर आधारित है और बिना बिजली के प्रतिदिन 10 लाख लीटर गंदे पानी को साफ करता है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि रिसाइकल किये गए पानी का उपयोग नजदीक के क्षेत्र में एक झील बनाकर भूजल को रिचार्ज करने के लिए किया जाएगा.
इसपर भी क्लिक करें- दिल्ली यूनिवर्सिटी में सावरकर के नाम पर होगा कॉलेज, वाजपेयी-जेटली के नाम पर भी बनेंगे सेंटर
सत्येंद्र जैन ने दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (आई एंड एफसी) के अधिकारियों को बवाना एस्केप ड्रेन की सफाई करने के निर्देश दिए. जिसमें 680 क्यूसेक की डिज़ाइन डिस्चार्ज क्षमता है. बवाना एस्केप ड्रेन की सफाई का कार्य डीएसआईआईडीसी और आईएंडएफसी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.
नालों में बहने वाले पानी की गुणवत्ता को सुधारा जाएगा
डीएसआईआईडीसी यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी अनुपचारित या अनधिकृत नाला बवाना एस्केप ड्रेन में न गिरे, जबकि आई एंड एफसी यह सुनिश्चित करेगा कि नालों में बहने वाले पानी की गुणवत्ता को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मापदंडों के अनुसार सुधारा जाए. सत्येंद्र जैन ने कहा कि नाले में बहने वाले गंदे पानी को ट्रीट करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए ‘फ्लोटिंग वेटलैंड और एरेटर्स’ के साथ वियर भी बनाए जाएंगे.
6 एकड़ में फैली सनोथ झील बवाना के सनोथ गांव में स्थित है. बवाना कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) से लगभग 3 एमजीडी पानी को रिसाइकल करके सनोथ झील को जीवंत करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा. इस झील में बच्चों के लिए खेल का मैदान, पिकनिक गार्डन, पैदल मार्ग, छठ पूजा घाट और जिम जैसी सुविधाएं होंगी. दिल्ली सरकार सनोथ झील के चारों ओर नीम, सेमल, चंपा, और बबूल जैसे कई तरह के पेड़ भी लगा रही है.