scorecardresearch
 

MCD चुनाव: 'बीजेपी का मतलब सेवा है', BJP ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग

MCD चुनावों के लिए भाजपा की दिल्ली इकाई ने मंगलवार अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया. इस गाने में पार्टी ने मुफ्त कोविड टीकाकरण को भी दिखाया है और इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रमुख रूप से दिखाई दे रहे हैं. गाने को पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने गाया है. गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, 'बीजेपी का मतलब सेवा है.'

Advertisement
X
MCD चुनावों के लिए भाजपा ने जारी किया थीम सॉन्ग
MCD चुनावों के लिए भाजपा ने जारी किया थीम सॉन्ग

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को आगामी नगर निगम चुनाव (MCD) के लिए अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया. पार्टी ने गाने में मुफ्त कोविड टीकाकरण को शामिल किया और इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रमुख रूप से दिखाई दे रहे हैं.

भाजपा ने वीडियो में दिल्ली की सड़कों को कचरा मुक्त बनाने और कचरे के पहाड़ों के आकार को कम करने का भी दावा किया है. इस गीत को पार्टी सांसद और गायक मनोज तिवारी ने गाया है. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, 'बीजेपी का मतलब सेवा है, दिल्ली का सेवक बनाए रखना'. 

'थीम सॉन्ग नहीं, विजय सॉन्ग है ये'

मनोज तिवारी का कहना है कि हम पांच मिनट के वीडियो में पार्टी की सभी उपलब्धियों का वर्णन नहीं कर पाए हैं, लेकिन हमने दिल्ली के लोगों को यह बताने की कोशिश की है कि पीएम मोदी का मकसद लोगों की सेवा करना है और भाजपा उसी तर्ज पर काम कर रही है. साथ ही भाजपा ने दावा किया कि यह कोई थीम सॉन्ग नहीं है, बल्कि एक तरह का विजय गीत है, क्योंकि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं.

Advertisement

AAP को किया टारगेट

इस गीत के जरिए भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया और प्रदूषण और शराब नीति को आगामी चुनावों के लिए प्रमुख मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा, 'अगर एमसीडी में भाजपा नहीं होती तो केजरीवाल सरकार हर वार्ड में शराब की दुकान खुलवा देती. चाहे वह स्कूल के पास हो या मंदिर के पास या मस्जिद या गुरुद्वारे के पास. मनोज तिवारी ने कहा वे बुरी तरह विफल रहे हैं. उन पर अब और भरोसा नहीं किया जा सकता है.

गौरतलब है कि इसी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी आज ही थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. आम आदमी पार्टी द्वारा रिलीज किया गया यह थीम सॉन्ग कूड़े की समस्या पर आधारित है. 

4 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट

बताते चलें कि दिल्ली नगर निगम में 250 सीटें हैं, इनमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें रिजर्व हैं. महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें रिजर्व होंगी. राज्य में 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है और 7 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement