scorecardresearch
 

3 मंच, 30 हजार कुर्सियां और फिल्मी सितारों का जमावड़ा... रामलीला ग्राउंड में दिल्ली CM की शपथ के लिए ऐसी हो रही तैयारी

दिल्ली के रामलीला मैदान में तीन बड़े स्टेज बनवाए गए हैं. मेन स्टेज पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री बैठेंगे. दूसरे मंच पर धर्म गुरुओं को बैठने की जगह होगी और तीसरे मंच पर दिल्ली के मौजूदा सांसद और चुने हुए विधायक बैठेंगे.

Advertisement
X
CM शपथ ग्रहण के लिए तैयार रामलीला मैदान (तस्वीर: PTI)
CM शपथ ग्रहण के लिए तैयार रामलीला मैदान (तस्वीर: PTI)

दिल्ली (Delhi) में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. एसपीजी ने रामलीला मैदान को टेकओवर कर लिया है. कल यानी 20 फरवरी को 12 बजे दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. दिल्ली के उपराज्यपाल नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलवाएंगे. रामलीला मैदान में तीन बड़े स्टेज बनवाए गए हैं और करीब 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

delhi cm

मेन स्टेज पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री बैठेंगे. दूसरे मंच पर धर्म गुरुओं को बैठने की जगह होगी और तीसरे मंच पर दिल्ली के मौजूदा सांसद और चुने हुए विधायक बैठेंगे. सुबह 11:15 पर यह कार्यक्रम शुरू होगा और 12: 25 पर खत्म हो जाएगा. फिल्मी सितारों को मंच के नीचे जगह दी गई है.

शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे 50 फिल्मी सितारे

रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम होगा. कैलाश खैर की प्रस्तुति होगी. फिल्मी सितारे अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खैर सहित 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे. रामलीला मैदान में मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी सहित एक दर्जन उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा रहा है.

Advertisement

केजरीवाल और आतिशी को निमंत्रण पत्र

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी आदमी पार्टी के राष्ट्रीय आयोजक अरविंद केजरीवाल को शपथग्रहण समाहरों के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है. अरविंद केजरीवाल के साथ आतिशी को भी निमंत्रण भेजा गया है.

ि्ि्

जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधिकारी

दिल्ली पुलिस कमिश्नर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रामलीला ग्राउंड पहुंचे. उनके साथ स्पेशल सीपी ला एंड आर्डर, स्पेशल सीपी ट्रैफिक और तमाम डीसीपी रामलीला ग्राउंड में मौजूद हैं.

delhi CM

यह भी पढ़ें: Delhi New CM: दिल्ली के CM की कुर्सी पर कौन? आज होगा ऐलान, लेकिन गेस्ट को पहुंचने लगे इनविटेशन कार्ड

दिल्ली का CM कौन होगा?

दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर आज सस्पेंस खत्म होने जा रहा है. बीजेपी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने जा रही है. पार्टी की विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय किया जाएगा.  नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है. इस लिस्ट में पहला नाम प्रवेश वर्मा का है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा को फिलहाल सीएम रेस में फ्रंटरनर माना जा रहा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा 115.65 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और उन पर एक क्रिमिनल केस है.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement