दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में दुष्कर्म पीड़िता को फोन पर धमकाने वाले आरोपी विनीत कुमार ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उसकी लगभग एक साल से अधिक समय से तलाश कर रही थी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.
मुख्य आरोपी के इशारे पर धमका रहा था पीड़िता
पुलिस के अनुसार, विनीत कुमार मुख्य आरोपी विकास कुमार मित्तल के कहने पर पीड़िता को धमकी दे रहा था ताकि केस वापस ले लिया जाए.
गुरुग्राम से गिरफ्तारी
दिल्ली के क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदोरा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को आरोपी को गुरुग्राम के ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट के पास से पकड़ा गया.
आरोपी के खिलाफ 2020 में द्वारका साउथ थाना में एक दुष्कर्म के मामले में दर्ज हुआ था.
केस दर्ज होने के बाद वह ट्रायल में अदालत में पेश नहीं हुआ था. जिसके बाद उसे घोषित अपराधी कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: मोहब्बत, विरोध और मौत... दिल्ली के ख्याला में बहन के प्रेमी ने भाई को उतारा मौत के घाट
FSL रिपोर्ट से हुई पुष्टि
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि पीड़िता को कॉल करने वाले विनीत कुमार है. कॉल्स के आवाज विनीत से मैच कर गया.
पहले से आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, विनीत के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. सिविल लाइन्स थाने में आपराधिक धमकी और अवैध बंधन का केस दर्ज किया गया. 2015 में लक्ष्मी नगर थाने में अपहरण और फिरौती का मामला भी दर्ज है.