
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में मंगलवार को अलका लांबा ने हाई वोल्टेज हंगामा किया. अलका लांबा सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रही थीं. इसी बीच महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें उठाने की कोशिश की तो वह सड़क पर ही लेट गईं.
इस दौरान अलका लांबा ने कहा कि मैं मेरे हाथ में न बम है न कोई AK-47.तो फिर मुझसे क्या खतरा है, मैं तो बस आराम से बैठी हूं, मैं कोई कानून नहीं तोड़ रही हूं. गांधी के देश में चुपचाप प्रदर्शन कर रही हूं. इस दौरान उन्हें नारेबाजी भी की.
अलका लांबा ने कहा कि हाथ बंधे हुए हैं, भारत माता की जय, जय जवान, जय किसान, नहीं करने दे रहे हैं, यह कौन से संविधान और कानून में लिखा है. इन्हें कैसी ट्रेनिंग दी गई है. इनसे कह रहे हैं कि जब अग्निपथ में चार साल की ट्रेनिंग देकर बाहर युवाओं को भेजोगे, तो ऐसे ही गर्दन तोड़ेंगे.
जब उन्हें पुलिस ने उठाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि या तो मेरी गर्दन टूटेगी या मैं अपनी गर्दन बचाने के लिए पुलिसकर्मी का हाथ पीछे करूंगी. लेकिन जब मैं ऐसा करूंगी तो दिखाया जाएगा कि अलका लांबा ने वर्दी पर हाथ डाला. इस दौरान वह सड़क पर लेट गईं.