scorecardresearch
 

183 करोड़ के फर्जी बैंक गारंटी घोटाले का भंडाफोड़, CBI ने PNB के सीनियर मैनेजर समेत दो को पकड़ा

CBI ने 183.21 करोड़ रुपये के फर्जी बैंक गारंटी घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पंजाब नेशनल बैंक का सीनियर मैनेजर भी शामिल है. यह घोटाला एक इंदौर की कंपनी द्वारा मध्य प्रदेश जल निगम लिमिटेड को नकली बैंक गारंटी देकर 974 करोड़ की परियोजनाएं हासिल करने से जुड़ा है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर 9 मई 2025 को 183.21 करोड़ रुपये के फर्जी बैंक गारंटी घोटाले में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. यह घोटाला इंदौर की एक निजी कंपनी द्वारा मध्य प्रदेश जल निगम लिमिटेड (MPJNL) को फर्जी बैंक गारंटी देकर तीन सिंचाई परियोजनाएं प्राप्त करने से जुड़ा है.

Advertisement

2023 में कंपनी ने MPJNL से लगभग 974 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाएं हासिल की थीं. इसके लिए उसने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की आठ फर्जी बैंक गारंटी सौंपी थीं. MPJNL को इन गारंटी की जांच के दौरान PNB के नाम से फर्जी ईमेल भेजे गए, जिसमें उन्हें असली बताया गया. इन्हीं फर्जी ईमेल के आधार पर ठेके दे दिए गए.

183.21 करोड़ रुपये के फर्जी बैंक गारंटी घोटाले में मामले दर्ज

CBI ने इस घोटाले में 19 और 20 जून को देश के पांच राज्यों दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, झारखंड और मध्य प्रदेश में 23 स्थानों पर छापे मारे. कार्रवाई के दौरान कोलकाता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक PNB का सीनियर मैनेजर भी शामिल है. 

आरपियों को कोलकाता की स्थानीय अदालत में पेश किया गया

दोनों आरोपियों को कोलकाता की स्थानीय अदालत में पेश किया गया और उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर लाया जा रहा है. CBI की जांच में खुलासा हुआ है कि कोलकाता स्थित एक सिंडिकेट देश के विभिन्न राज्यों में फर्जी बैंक गारंटी बनाकर सरकारी ठेके हासिल कर रहा था, जांच अभी जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement