scorecardresearch
 

'सुनीता केजरीवाल को किस अधिकार से मैडम CM कहते थे', BJP का सौरभ भारद्वाज से सवाल

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की पूर्व AAP सरकार में सुनीता केजरीवाल की भूमिका पर सवाल उठाया है. सचदेवा ने कहा कि सरकारी फाइलों में सुनीता केजरीवाल को 'सीएम मैडम' के रूप में संदर्भित किया गया. सचदेवा ने 'सीएम मैडम' कहे जाने को लेकर पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज से जवाब मांगा है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटो - पीटीआई)
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटो - पीटीआई)

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सुनीता केजरीवाल की दिल्ली सरकार में भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी फाइलों में उन्हें 'सीएम मैडम' के रूप में संदर्भित किया गया.  सचदेवा ने पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज से पूछा कि वे किस हैसियत से सुनीता केजरीवाल के पांव छूते और आदेश लेते थे? 

Advertisement

वीरेंद्र सचदेवा ने सुनीता केजरीवाल की भूमिका पर उठाए सवाल

वीरेंद्र सचदेवा ने समाचार एजेंसी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैं सौरभ भारद्वाज से पूछना चाहता हूं कि तुमने तो संविधान की शपथ लेकर मंत्री पद ग्रहण किया था, तो तुम किस हैसियत से भाभी जी (सुनीता केजरीवाल) के पांव छूते या भाभी जी से आदेश लेते थे?
 
सरकारी फाइलों में 'सीएम मैडम' का संदर्भ

वीरेंद्र सचदेवा बोले - सरकारी फाइलें में कैसे लिखा है कि सीएम मैडम? किस अधिकार से? कल (शनिवार) हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, उसका जवाब दे देना की कैसे?

सुनीता केजरीवाल के सरकारी हस्तक्षेप पर सवाल

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, सुनीता केजरीवाल उस सरकारी कुर्सी पर बैठकर मीडिया में बयान देती थी, किस अधिकार से देती थी? बताइए सौरभ भारद्वाज तुम तो संविधानिक पद पर थे, तुमने तो उसका भी मान नहीं रखा? 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'क्या वह लोकतंत्र का अपमान नहीं था?' आतिशी के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार

पत्रकार भूपेंद्र चौबे को लेकर उठाए सवाल

सौरभ से सवाल पूछते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'एक सवाल और पूछा था कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी से कि पत्रकार भूपेंद्र चौबे कौन है? सरकार से उनका क्या संबंध था और किस से क्या संबंध था'?

बिजली कटौती और सरकार पर निशाना

पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए सचदेवा कहा, 'दिल्ली में बिजली कटौती का मुद्दा कुछ नहीं है. AAP का दावा सिर्फ झूठ है, इनकी ये आदत छूट नहीं रही है. इनके पास झूठ बोलने के अलावा कोई चारा नहीं है. दिल्ली में रिफॉर्म हो रहे हैं. दिल्ली अब बदल रही है, ये इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा'.

Live TV

Advertisement
Advertisement