scorecardresearch
 

दिल्ली में तेज रफ्तार ऑडी ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, पति-पत्नी और बच्ची घायल

दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑडी कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. हादसे में पति, पत्नी और एक साल की बच्ची घायल हो गए. सभी को AIIMS ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. हादसे के बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज कर जांच जारी है.

Advertisement
X
ऑडी ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर
ऑडी ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर

देश की राजधानी दिल्ली में एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ऑडी कार ने बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मार दी. हादसा 19 जून को तड़के 3:20 बजे निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के भोगल चौक के पास हुआ. बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनकी एक साल की मासूम बच्ची इस हादसे में घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की खबर सुबह 3:20 बजे मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मोटरसाइकिल (नंबर DL3SDE6448) बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क किनारे पड़ी थी. जांच में पता चला कि हाजी कॉलोनी के रहने वाले परवेज (29), उनकी पत्नी (31) और बेटी (1 वर्ष) बाइक से यात्रा कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ऑडी कार (नंबर HP63E9933) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

घायलों को तुरंत PCR वैन की मदद से एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने परवेज और उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी, जबकि एक साल की बच्ची को एहतियातन कुछ देर के लिए निगरानी में रखा गया और बाद में उसे भी डिस्चार्ज कर दिया गया.

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की पहचान रक्षित कुमार (21 वर्ष) के रूप में की जो ओल्ड राजिंदर नगर का रहने वाला है. आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया गया. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और BNS की धारा 125(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी देख रही है कि क्या हादसे के वक्त ड्राइवर नशे में था.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement