दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा निर्माण से जुड़े कथित घोटाले के मामले में एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दो पूर्व मंत्रियों, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है. इस मामले में सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून, 2025 को जांच के लिए ACB के दिल्ली कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अभी तक समन पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.
एसीबी ने इस मामले में 30 अप्रैल को एक FIR दर्ज की थी, जिसमें दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12,748 क्लास रूम के निर्माण में अनियमितताओं और लागत में कथित बढ़ोतरी का आरोप लगाया गया है. इस घोटाले की कुल राशि लगभग 2000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आरोप है कि निर्माण लागत को अनुचित रूप से बढ़ाया गया, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ.
ACB की इस जांच से दिल्ली सरकार के शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों पर भी सवाल उठ रहे हैं जो AAP सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता था. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास रूम निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी के तहत किया गया था और इस दौरान हुई कथित अनियमितताओं की जांच अब तेज हो गई है.
The Anti-Corruption Bureau (ACB) issued summons to former Delhi ministers and AAP leaders Manish Sisodia and Satyendar Jain over alleged corruption in the construction of classrooms in Delhi government schools. Satyendar Jain has been summoned to the ACB office on June 6, and…
— ANI (@ANI) June 4, 2025सम्बंधित ख़बरें
विपक्षी दलों ने साधा निशाना
एसीबी की इस जांच ने दिल्ली की सियासत में सरगर्मी तेज कर दी है तो वहीं, आप ने जांच एजेंसियों के इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दिया है जबकि अन्य विपक्षी दल इस कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.
जेल जा चुके हैं सिसोदिया और जैन
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को पहले से ही अन्य मामलों में जांच का सामना कर रहे हैं. सिसोदिया दिल्ली शराब नीति मामले में जेल जा चुके हैं तो सत्येंद्र जैन भी एक मामले में जेल जा चुके हैं. अब क्लासरूम निर्माण घोटाले के इस नए मामले ने आप नेताओं की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन, दोनों ही पूर्ववर्ती AAP सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर थे. सिसोदिया दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे, जबकि जैन ने स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग (PWD) जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला था.