आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल सरकार में बने मोहल्ला क्लीनिकों और डिस्पेंसरीज का नाम बदल कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर करके अपनी उपलब्धि बता रही भाजपा सरकार की पोल खोल दी है. 'आप' के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल सरकार के काम की चोरी कर रही बीजेपी सरकार को सबूतों के साथ आईना दिखाया है.
उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर चिराग दिल्ली स्थित एक वातानुकूलित (एयर कंडीशनिंग) डिस्पेंसरी की वीडियो साझा कर कहा कि केजरीवाल सरकार में बने मोहल्ला क्लीनिकों और डिस्पेंसरीज की रंगाई पुताई करके बीजेपी सरकार दिल्लीवालों को बता रही है कि उसने नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना दिए.
चिराग दिल्ली स्थित डिस्पेंसरी का उद्घाटन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया था और आज भी डिस्पेंसरी पर सत्येंद्र जैन और मेरे नाम का पत्थर लगा हुआ है. इसी तरह बाकी मोहल्ला क्लीनिकों का भी नाम बदल कर आरोग्य मंदिर किया जा रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लिनिक और डिस्पेंसरी पर नया पेंट करके उन्हें नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताया जा रहा है. कहा जा रहा है बीजेपी सरकार ने 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए हैं. बीजेपी सरकार रोज नए झूठ बोलने में कीर्तिमान बना रही है.
8 साल पहले केजरीवाल सरकार द्वारा बनाई गई चिराग दिल्ली में स्थित वातानुकूलित डिस्पेंसरी पर आज भी 2017 में हुए उद्घाटन का पत्थर लगा हुआ है, पत्थर पर मेरा और सत्येंद्र जैन का नाम आज भी अंकित है . अब कहा जा रहा है कि बीजेपी सरकार ने ये नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 100 दिन पूरे होने पर अपनी 20 बड़ी उपलब्धियां गिनाई थी. इसमें बीजेपी सरकार अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि आयुष्मान आरोग्य मंदिर को बताया. सरकार का कहना है कि उसने अभी तक दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना दिए हैं, जो कि पूरी तरह झूठ है. क्योंकि चिराग दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने से पहले वातानुकूलित डिस्पेंसरी बन गई थी.
इसे 2017 में केजरीवाल सरकार द्वारा बनवाया गया था, अब बीजेपी कह रही है कि उसने यहां नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लाएगी रेखा गुप्ता सरकार, बनाई गई कमेटी
सौरभ भारद्वाज का कहना है कि यह कोई आयुष्मान आरोग्य मंदिर नहीं है, बल्कि यह दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पेंसरी है, जिसका उद्घाटन 3 दिसंबर 2017 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मैंने किया था, आज भी डिस्पेंसरी पर 'दिल्ली सरकार, आप की सरकार' लिखा हुआ है, साथ ही, डिस्पेंसरी पर उद्घाटन करने वाले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक सौरभ भारद्वाज का नाम भी लिखा हुआ है, यह बीजेपी की सच्चाई है.
केजरीवाल सरकार द्वारा बनाये गए मोहल्ला क्लिनिक और डिस्पेंसरी पर नया पेंट करके उन्हें नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताया जा रहा है । कहा जा रहा है भाजपा सरकार ने 33 AAM बनाये हैं ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 17, 2025
भाजपा सरकार रोज़ नए झूठ बोलने में कीर्तिमान बना रही है। 8 वर्ष पहले केजरीवाल सरकार द्वारा बनाई गई… pic.twitter.com/VDSFenRNpp
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह वही आयुष्मान आरोग्य मंदिर है, जिसके बारे में बीजेपी और एलजी बार-बार कहते थे कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र सरकार की बहुत बड़ी स्कीम है, जिसे आम आदमी पार्टी नहीं बनने दे रही है. बीजेपी अगर सरकार में आ जाएगी तो केंद्र सरकार बहुत पैसा दे देगा, इसलिए दिल्ली की जनता को सच्चाई जाननी जरूरी है. लोग सोचते होंगे कि 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुल गए हैं और उसमें कुछ अलग सुविधाएं होंगी.
लेकिन सच ये है कि यह आरोग्य मंदिर नहीं है, बल्कि दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पेंसरी है. इस डिस्पेंसरी को आरोग्य मंदिर बनाने के लिए दीवारों पर पीले रंग का पेंट किया गया है और कुछ चित्र बनाए गए हैं. अगर दिल्ली के लोग इसमें अंदर घुस कर देखेंगे तो पाएंगे कि आज भी वही डॉक्टर, फार्मासिस्ट और सुविधाएं हैं, एयर कंडीशनिंग भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने ही लगवा रखा है, यह चिराग दिल्ली की पहली डिस्पेंसरी थी, जिसमें 'आप' सरकार द्वारा एसी लगवाई गई थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बंदूक के दम पर बदमाशों ने शख्स से लूटी SUV कार... तलाश में जुटी पुलिस
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है, पिछले पांच साल से भाजपा सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कह रही थी कि वह सरकार में आएगी तो केंद्र सरकार से भारी भरकम फंड आएगा. चिराग दिल्ली की डिस्पेंसरी की तरह ही पुराने मोहल्ला क्लीनिकों को पेंट कर बाकी के अन्य आयुष्मान अरोग्य मंदिर बनाए गए हैं.
मोहल्ला क्लीनिक का नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखकर बीजेपी अपनी उपलब्धि बता रही है. दिल्ली की जनता जान चुकी है कि बीजेपी को कुछ करना नहीं है, इनको सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार में किए गए कामों में ही लीपा-पोती करके बदलना है.