छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ढोढ़ागांव के पास बह रही मैनी नदी में दो महिलाओं समेत चार लोग बह गए. घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जब अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया. नदी में डूबने वाले लोगों की पहचान 45 साल की सोमारी, 30 वर्षीय बिनावती नागवंसी, उसका तीन साल का बेटा और छह साल की अनिका लकड़ा शामिल हैं. ये सभी ढोढ़ागांव के निवासी हैं.
ग्रामीणों के अनुसार, जब देर शाम तक चारों लोग अपने घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें खेतों की ओर जाते हुए देखा था, जिसके बाद उनका नदी की ओर जाना पता चला. संदेह होने पर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित किया.
सूचना मिलते ही केरजू चौकी प्रभारी राजेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंबिकापुर से एसडीआरएफ की विशेष टीम को भी बुलाया गया है. तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग कर रही है.
नदी में तेज बहाव और पानी का लगातार बढ़ता स्तर राहत और बचाव कार्य में बड़ी चुनौती बन रहा है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, लगातार 20 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक चारों लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है. प्रशासन ने आसपास के गांवों को अलर्ट किया है और लोगों से अपील की है कि वो नदी के किनारे न जाएं.
यह हादसा इलाके में भारी चिंता का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को पहले से सतर्क रहना चाहिए था क्योंकि हर साल बरसात के समय नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ता है. अब प्रशासन ने पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और ड्रोन की मदद से भी तलाश पर विचार किया जा रहा है.