बेगूसराय गोलीकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साजिश के तार जोड़ने की कोशिश कर रही है. बता दें मंगलवार को दो बाइक पर सवाल चार बदमाशों ने करीब चालीस मिनट तक दनादन गोलियां दागी. ये चारों बदमाश एक दो नहीं बल्कि 28 किमी तक फायरिंग करते हुए निकल गए. दस लोगों को घायल किया जिसमें एक कीं मौत हो गई. देखें.
Bihar police have arrested the accused of the Begusarai mass firing. Police have arrested the mastermind Keshav. Watch