बिहार में अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि इसका फैसला बीजेपी आलाकमान और संसदीय बोर्ड करेगा. जायसवाल ने कहा, 'मैं इसमें कुछ नहीं कह सकता. मैं भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना हूं. मेरा दायित्व है कि प्रदेश के हर बूथ पर भाजपा को मजबूत किया जाए. मैं अपने दायित्व का पालन बड़ी ईमानदारी से करूंगा.'
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, 'मेरा यह फील्ड नहीं है कि कौन क्या होगा. मेरा यह दायित्व है कि बिहार में भाजपा को मजबूत करना है और यही मैं करूंगा. बाकी सारे काम केंद्रीय नेतृत्व करेगा. जो मेरे बस में है वह मैं कह सकता हूं. जो मेरे बस के बाहर है उस पर मैं कभी टिप्पणी नहीं करता हूं. भाजपा के जो भी कार्य और जो भी कार्यशैली होगी, उसके हिसाब से मैं काम करूंगा. बिहार में भाजपा को मजबूत करने का काम करूंगा.'
संजय जायसवाल ने कहा, 'बीजेपी में हर एक व्यक्ति को दायित्व मिलता है. मुझे जो दायित्व दिया गया है मैं उसको निभा रहा हूं. मेरा जो क्षेत्र है मैं उसकी जिम्मेदारी पूरी तरीके से निभाऊंगा. भारतीय जनता पार्टी बिहार में अच्छे ढंग से चुनाव लड़ेगी और मैं भाजपा को मजबूत करने के लिए बिहार जा रहा हूं. भाजपा बिहार में बहुत ही मजबूत दल है और जो केंद्रीय नेतृत्व कहेगा उसके हिसाब से काम करूंगा. संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी की सरकार अच्छे से चल रही है और अच्छा काम कर रही है.