''देश में कभी सेहत को मुद्दा बनाया ही नहीं गया जबकि इससे बड़ा दूसरा कोई मुद्दा है ही नहीं. वही देश समृद्ध होगा जहां की जनता मानसिक और शारीरिक तौर पर सेहतमंद हो.'' योग गुरु बाबा रामदेव ने यह बातें 'मिशन फिट इंडिया' की लॉन्चिंग के दौरान कहीं.
बाबा रामदेव ने आगे कहा, जो लोग यह समझते हैं कि फिट रहने के लिए दिन के कई घंटे चाहिए तो मैं कहता हूं कुछ मिनट रोज निकालकर भी सेहतमंद रहा जा सकता है. उन्होंने कहा, मैं तो कहता हूं कि अब फिट रहना बाएं हाथ का खेल होगा. देश को स्वस्थ बनाने के लिए यह कार्यक्रम चार चरणों और 43 शहरों में, 120 दिनों तक चलेगा. इस मौके पर वहां अभिनेता सुनील शेट्टी, शिफू जी महाराज और समेत कई आरजेस् भी मौजूद रहे.
मौके पर मौजूद माइ एफएम के राहुल नामजोशी ने कहा, ''120 दिन चलने वाला यह कार्यक्रम देश के लोगों का फिटनेस को लेकर नजरिया बदलेगा. लोग रोजाना के जरूरी काम में फिटनेस को गंभीरता से शामिल करेंगे. अपने बड़े नेटवर्क के जरिए माइ एफएम इस फिटनेस फेस्टिवल को देश के बड़े हिस्से तक पहुंचाने का काम करेगा.''
बॉलीवुड में फिटेस्ट अभिनेता माने जाने वाले सुनील शेट्टी ने कहा, '' मुझे समझ नहीं आता कि आखिर अब तक फिटनेस को लेकर मुद्दा क्यों नहीं बना, लेकिन बाबा रामदेव ने इसकी शुरुआत करके एक बड़ा काम किया है.''
इस मौके पर बाबा रामदेव ने सुनील शेट्टी, शिफू जी महाराज, व्रिंदा मेहता और विवेक रतनानी के साथ सूर्यनममस्कार, प्राणायाम समेत कई आसन करके दिखाए.
चार चरणों में पूरा होगा यह कार्यक्रम
फिट बेसिक्स-इसमें फिटनेस को लेकर बनाई गई धारणाओं और बहानों पर बात की जाएगी. ऑडियंस को सुनील शेट्टी फिटनेस मंत्र देंगे. अपनी फिटनेस का राज भी बताएंगे.
सुनील की सेना- इसमें 21 फिटनेस एक्सपर्ट होंगे. व्रिंदा मेहता और विवेक रतनानी जैसी हस्तियां इसमें शामिल होंगी. यह लोग फिट रहने के आसान तरीके बताएंगे. इसके बाद फिटनेस वार्स और अंतिम चरण फिनाले का होगा.
इस कार्यक्रम में फीवर एफएम, माइ एफएम, जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक, सावन, टाटा स्काइ पार्टनर होंगे.
***