नई नस्ल100 नुमाइंदे/सिनेमा
भुवन बाम, 27 वर्ष
नाम कमाते बाम,
यूट्यूबर/अभिनेता/गायक
वर्ष 2015 में जब भुवन बाम ने यूट्यूब पर एंटरटेनर के तौर पर करियर की संभावनाएं तलाशना शुरू किया, तो दोस्तों ने मखौल उड़ाया. मगर अपने यूट्यूब चैनल बीबी की वाइंस के 2.42 करोड़ सब्सक्राइबर, एक हिट वेब सीरीज (ढिंढोरा), एक मर्चेंडाइज ब्रांड (यूथियापा), एक शॉर्ट फिल्म (प्लस माइनस) और सितारों के साथ कई इंटरव्यू के बाद बाम ने अपनी कामयाबी से दोस्तों को गलत साबित कर दिया.
बाम मिसाल हैं कि वीडियो स्ट्रीमिंग की काबिलियत कैसे रचयिता को ताकतवर बना सकती है. बाम की कामयाबी का श्रेय तरह-तरह के किरदार विकसित करने की उनकी काबिलियत को जाता है. इनमें कई किरदार असल जिंदगी से लिए गए हैं.
गोविंदा और कादर खान की कॉमेडी देखते बड़े हुए बाम ने मामूली-सी छोटी-मोटी चीजों पर ध्यान दिया, जिससे दर्शक उनके हंसी-मजाक से जुड़ पाते हैं. उनकी प्रतिभा का निचोड़ हालांकि ढिंढोरा में बेहतरीन दिखाई देता है. आठ एपिसोड की यह सीरीज उन्होंने बनाई और मिलकर लिखी है. इसमें उन्होंने 10 किरदार अदा किए हैं.
''मैं चाहता हूं कि इंटरटेनर के तौर पर जाना जाऊं. सोशल मीडिया स्टार और इंफ्लुएंसर के तमगों में उतनी अपील नहीं है’’
अकेलेपन की धुनें यूट्यूबर बनने से पहले बाम दक्षिण दिल्ली के एक रेस्तरां में हफ्ते में छह दिन, दिन में चार घंटे गाया करते थे.