नई नस्ल100 नुमाइंदे/सिनेमा
तापसी पन्नू, 34 वर्ष, अभिनेत्री
अच्छे से अच्छे अदाकार सीमित खांचों में बंधने से बचते हैं, पर तापसी पन्नू को तो मानो उस इमेज से ताकत मिलती है जिसके बाड़े में उन्हें कैद कर दिया गया है. यह छवि एक ऐसे शख्स की है जो महिला-केंद्रित और उन्हें ताकतवर बनाने वाली कहानियों को तरजीह देता है.
पन्नू कहती हैं, ''मुझे बस इस एक घिसी-पिटी धारणा से एतराज नहीं है कि इस फिल्म में एक टेढ़ी हीरोइन है या इसमें कोई संदेश है. मैं मुद्दे दोहराना नहीं चाहती.’’
यह सब पिंक से शुरू हुआ, जिसमें वे यौन हमले से बच निकली और व्यवस्था से लड़ती लड़की के किरदार में निखरकर आईं. तभी से पन्नू ने मुश्किलों के आगे अडिग (सांड की आंख, गेम ओवर, थप्पड़ और रश्मि रॉकेट) अस्त-व्यस्त, मजबूत औरतों (बदला, मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा) के किरदार निभाने को करियर बना लिया.
फिर भी ऐसा उन्होंने सोच-समझकर तय नहीं किया. वे कहती हैं, ''मेरे पास विकल्प नहीं था. मुझे कभी पारंपरिक हीरोइन की तरह नहीं देखा गया. यही अकेला रास्ता बचा था.’’
पन्नू स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को उत्साह से गले लगाने वाली पहली अभिनेत्रियों में भी थीं, जहां 2021 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं. वे हिंदी सिनेमा और दक्षिण के बीच बखूबी आती-जाती रहती हैं. पहला ब्रेक उन्हें दक्षिण से ही मिला था.
उनके पास काम की जरा भी कमी नहीं, फिर भी वे धांसू भूमिका का इंतजार कर रही हैं. वे कहती हैं, ''मैं कैप्टन मार्वल बनना चाहती हैं.’’
हरियाली की ललक बागबानी में तापसी का मन खूब रमता है. मुंबई में अपने डुप्लेक्स में वे सब्जियां उगाती हैं, जहां करीब 200 पौधे हैं
''आधी इंडस्ट्री इस दस्तूर से चल रही है कि क्या अच्छा है और क्या बुरा. लेकिन मैंने ग्रे [कैरेक्टर्स] से अपना करियर बनाया है ‘’.