छोटी-सी आशा
डॉ. संदीप छटवाल, 48 वर्ष, संस्थापक, नन्ही जान, चंडीगढ़
वर्ष 2011 में डॉ. संदीप छटवाल के "वीरांवाली फाउंडेशन'' ने प्रोजेक्ट "नन्ही जान'' शुरू किया. उसके बाद से इस प्रोजेक्ट से अब तक चंडीगढ़ के पीजीआइ और जीएमसीएच (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल) के बच्चों के वार्ड में एक प्लेरूम बनाया गया, दो वेंटिलेटर, एक एबीजी मशीन, 35 बेबी वार्मर, इनक्यूबेटर और दूसरी जरूरी चीजें दान की हैं. पिछले 20 साल से प्राइवेट प्रेक्टिस कर रहे डॉ. छटवाल पीजीआइ चंडीगढ़ में निष्काम सेवाभाव से उस समय प्रभावित हुए जब उनके बेटे को पीडियाट्रिक यूनिट में भर्ती किया गया.
आठ साल पहले उनके बेटे का बुखार पेचीदा हो गया था. वे कहते हैं, "मैंने देखा कि डॉक्टर और नर्स किस तरह उसे बचाने के लिए दिन-रात जुटे हुए थे. मैं हैरान रह गया. मुझे तभी यह एहसास हुआ कि मुझे इस संस्थान और सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हजारों गरीब बच्चों के लिए कुछ ठोस काम करना है.'' नन्ही जान से अब तक 20,000 बच्चों को लाभ पहुंचा है.
कैंसर से जंग
डॉ. प्रियांजलि दत्ता, 24 वर्ष, संस्थापक, आरोग्य, दिल्ली
यह संदेश लेकर वे दरवाजे पहुंचती हैं कि भारत में 10 में से आठ औरतें स्तन कैंसर की देर से पहचान की वजह से मर जाती हैं, जिसका मोटे तौर पर इलाज संभव है. इसमें देरी की वजहें वर्जनाएं, शर्म और सबसे बढ़कर अज्ञानता हैं. इस बीमारी के खिलाफ दत्ता की जंग कुछ साल पहले उस समय शुरू हुई जब उन्हें पता चला कि उनकी मां के रक्त परीक्षण से कैंसर पूर्व की स्थिति का संकेत मिला है. इस खबर से उनका परिवार स्तब्ध था.
दत्ता का कहना है, "इसने मुझे हिलाकर रख दिया.'' उन्होंने पाया कि काफी लोग मासिक धर्म से जुड़ी साफ-सफाई, सर्वाइकल कैंसर और दूसरे असंक्रामक रोगों के क्षेत्रों में काम कर रहे हैं लेकिन दुनिया की हर आठ में से एक महिला को प्रभावित करने वाले सबसे सामान्य कैंसर के बारे में जागरूकता की कमी है. लिहाजा, उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर शहरी मलिन बस्तियों से लेकर गांवों तक दरवाजों पर दस्तक देना शुरू कर दिया. वे उन्हें बुलातीं, विनम्रता से समझातीं, अंत में उनका क्लिनिकल परीक्षण करती हैं और उन्हें यह दिखाती हैं कि स्तन कैंसर का पता कैसे लगाएं. दत्ता मुस्कराते हुए कहती हैं, "हमने अपनी सेवाओं के जरिए 5,00,000 महिलाओं से संपर्क किया है. ''
कन्या का महत्व
डॉ. गणेश राख, 43 वर्ष, मुल्गी वाचवा अभियान (कन्या शिशु बचाओ अभियान), पुणे
महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश राख ने पिछले सात साल में 1,476 कन्या शिशुओं का जन्म कराया और एवज में एक रुपया भी नहीं लिया. कन्याओं के प्रति व्यापक भेदभाव की वजह से डॉ. राख ने यह तरीका अख्तियार किया. एक कुली और घरेलू नौकरानी के बेटे डॉ. राख का कहना है, "लड़की पैदा होने की खबर सुनकर कई बार माता-पिता और रिश्तेदार मातम मनाने लगते हैं. मैंने इसके लिए लोगों को अपनी बीवियों को मारते और तलाक देने की धमकी देते देखा है.'' डॉ. राख ने कन्या भ्रूणहत्या रोकने के लिए जनवरी 2012 में "मुल्गी वाचवा अभियान'' शुरू किया.
वे कहते हैं, "भारत के आर्थिक सर्वे 2017-18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 10 साल में छह करोड़ से ज्यादा कन्या शिशुओं की हत्या कर दी गई. हमने इससे बड़ा नरसंहार नहीं देखा है.'' डॉ. राख कन्या शिशुओं को बचाने का संदेश देने के लिए अब देशभर में घूमकर स्वयंसेवी संगठनों और हम ख्याल डॉक्टरों से सहयोग करते हैं. उनका कहना है, "देशभर में करीब 2,00,000 डॉक्टर अब इसी तरह की सेवाएं दे रहे हैं. ''
***