अमिताभ श्रीवास्तव
जमशेदपुर पूर्व की अपनी परंपरागत सीट से रघुबर दास की चौंकाने वाली हार के जो कारण गिनाए जा रहे हैं उनमें से जिस पर सबसे ज्यादा लोग सहमत हैं, वह है मुख्यमंत्री के रांची स्थित बंगले के अभिशप्त होने की बात. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने इस बंगले में आने के पहले इसका वास्तु ठीक करवाने के प्रयास किए थे.
अर्जुन मुंडा ने तो बुरी आत्माओं का प्रभाव खत्म करने के लिए परिसर में हनुमान मंदिर भी बनवा दिया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. मई 2012 में हुई एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे मुंडा को अंतत: जनवरी 2013 में पद से इस्तीफा देना पड़ा था. दास ने 2014 में बंगले में आने से पहले अपने पूर्ववर्तियों का मजाक भी उड़ाया था. नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ज्योतिष के जानकार और उसमें गहरी रुचि रखने वाले हैं. उनसे यह गलती दोहराने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए.
***