वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के वास्ते सहयोगी तलाश रहे केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के जाल में पिछले दिनों बड़ी मछलियां फंस गईं एम.पी. वीरेंद्रकुमार की अगुआई वाला राज्य जेडी (यू) और के.एम. मणि की अगुआई वाली केरल कांग्रेस. दोनों कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ में रह चुके हैं. माकपा की अगुआई वाला वाम मोर्चा इसी रफ्तार से बढ़ा तो यूडीएफ में क्या बचेगा?