इंडिया टुडे
लोकसभा चुनाव के दौरान रांची और पटना में विपक्ष का बनाया महागठबंधन छह महीने में ही बिखरता नजर आ रहा है.
चुनाव को तैयार झारखंड में, झामुमो, कांग्रेस और राजद ने 8 नवंबर को राज्य की 81 विधानसभा सीटों को आपस में बांट लिया, जिससे उनके चौथे साथी बाबूलाल मरांडी का झाविमो बाहर हो गया. मरांडी ने लोकसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ा था, अब उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
रांची में आजसू ने 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें तीन सीटें ऐसी हैं जहां से उसकी सहयोगी भाजपा पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
साथ ही, बिहार में जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की पार्टियों ने हाल में हुए उपचुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों, आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
***