अरुणा जयंती के नेतृत्व में कैपजेमिनी इंडिया ने 2012 के दौरान 16 फीसदी
अधिक कारोबार किया और करीब 8,000 लोगों को ऐसे समय में नियुक्त किया जब कई
कंपनियों ने आर्थिक हालात के मद्देनजर नियुक्ति कम कर दी.
फ्रेंच आइटी
कंपनी की इस भारतीय शाखा ने एक महत्वपूर्ण सौदा किया. जुलाई 2012 में इस
कंपनी ने भारत में जर्मनी की केमिकल्स और दवा कंपनी बेयर की कैप्टिव आइटी
यूनिट का काम संभाल लिया. कैपजेमिनी इंडिया की 50 वर्षीया सीईओ जयंती कहती
हैं, ''आज कैपजेमिनी जो कोई सौदा करती है, वह भारत की महत्वपूर्ण भूमिका के
बिना पूरी नहीं होता.”