पहली बार 3 जनवरी, 1969 को नागपुर में बाला साहेब ठाकरे की मुलाकात तत्कालीन सरसंघचालक गुरु गोलवलकर और सरकार्यवाह देवरस से हुई थी. हालांकि बाला साहेब बंबई से गए तो थे नागपुर विद्यापीठ में विद्यार्थी संघ के सम्मेलन में भाषण देने, लेकिन सीपीएम ने धमकी दी थी कि ठाकरे नागपुर से जिंदा नहीं लौट पाएंगे, इसलिए संघ हरकत में आया और ठाकरे की सुरक्षा के लिए महाल के टाउन हॉल में एक हजार स्वयंसेवक दर्शक बनकर बैठ गए. उस वक्ïत प्रमोद नवलकर, सुधीर जोशी और मनोहर जोशी समेत 12 शिवसैनिक ठाकरे के बॉडीगार्ड बन कर गए थे. टाउन हॉल के उस भाषण में ठाकरे ने जिस अंदाज में मराठी मानुष से लेकर ङ्क्षहदू राष्ट्रवाद का जिक्र किया, उसके बाद आरएसएस को कभी लगा ही नहीं कि बाला साहेब संघ के स्वयंसेवक नहीं हैं. फिर, बीते 45 वर्षों में दोनों सियासत का रंग इतना गाढ़ा हो गया कि किसी ने सोचा तक नहीं कि दोस्ती में लहराने वाला भगवा परचम कभी दुश्मनी में बंट जाएगा. अब यही दुश्मनी महाराष्ट्र में सत्ता का समीकरण बना-बिगाड़ रही है. संघ में तो आज भी लाख टके का सवाल यही है कि बीजेपी अपने बूते सत्ता साध ले या चुनाव के बाद शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाए. उसकी दुविधा यह है कि उसके स्वयंसेवक अगर बीजेपी के लिए सक्रिय होते हैं तो संघ की शाखाएं भी शिवसेना के निशाने पर आ सकती हैं. इसी से स्वयंसेवक हिंदू वोटरों में वोट के लिए उत्साह भरने में तो लगे हैं मगर बीजेपी को वोट देने के सीधे जिक्र से बच रहे हैं.
इस लिहाज से महाराष्ट्र चुनाव नरेंद्र मोदी-अमित शाह की जोड़ी के लिए ऐसा एसिड टेस्ट है जिसमें शिवसेना को लेकर संघ के ङ्क्षहदुत्व की साख दांव पर है. इस महीन राजनीति को उद्धव ठाकरे भी समझ् रहे हैं और मोदी भी. इसीलिए उद्धव ङ्क्षहदुत्व का राग अलाप रहे हैं तो मोदी विकास का नारा लगा रहैं. शिवसेना और बीजेपी किसी एक मुद्दे पर तलवार भांजने को तैयार हैं तो वह शिवाजी की विरासत है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह संघर्ष महाराष्ट्र की सियासत में कोई नया गुल खिला सकता है. मोदी का मिजाज उन्हें अफजल खान ठहराने वाले को चुनाव के बाद की मजबूरी में भी साथ लेने पर राजी होगा, इसका जवाब मुश्किल है. आरएसएस के भीतर यह कशमकश कहीं तेज है कि पार्टी, संगठन और विचार सब कुछ राजनैतिक जीत-हार के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. लेकिन मोदी की अगुआई में बीजेपी जिस रास्ते पर निकल पड़ी है उसमें संघ के लिए कोई विकल्प भी नहीं हैै. इसीलिए इसका सबसे ज्यादा फायदा किसी को मिल सकता है तो वह एनसीपी है.
एनसीपी के जो सरदार बीते पंद्रह बरस की सत्ता में खलनायक हो चले थे, वह झ्टके में अपनी पंूजी के आसरे नायक बन गए हैं. असल में शरद पवार की पार्टी हर जिले के सबसे ताकतवर नेताओं के आसरे ही चलती रही है. सो, घोटालों की जो लंबी फेरहिस्त बीजेपी हर दिन मोदी की तस्वीर के साथ दैनिक अखबारों में पन्ने भर के विज्ञापन के जरिए छाप रही है, वह बेअसर हो चली है. कांग्रेस-एनसीपी की जाती हुई सत्ता पर अब किसी की नजर नहीं हैै. वोटरों की नजर बीजेपी और शिवसेना के संघर्ष पर आ टिकी है. इसके आगे 70 हजार करोड़ रु. के सिंचाई घोटाले या आदर्श घोटाले की बातें बेमजा हो गई हैं. सबकी दिलचस्पी इसमें है कि बीजेपी सत्ता में पहुंचेगी या शिवसेना. चुनावी समीकरण इसी से बन-बिगड़ रहा है. इसलिए शिवसेना की जरूरत है कि मुंबई में भी गुजराती और मराठी टकरा जाएं जबकि बीजेपी की आस है कि मराठी मानुष रोजगार और विकास को लेकर गुजरातियों के साथ चले. उद्धव ठाकरे इस सच को समझ् रहे हैं कि मुंबई और पश्चिमी महाराष्ट्र में बसे गुजराती अब ठाकरेगिरी पर नहीं चलेंगे क्योंकि उन्हें दिल्ली की सत्ता में बैठे गुजराती मोदी दिखाई दे रहे हैं.
लेकिन मोदी का संकट दोहरा है. एक तरफ वे महाराष्ट्र को बंटने न देने की कसम खा रहे हैं लेकिन अलग विदर्भ के बीजेपी के नारे को छुपाना भी नहीं चाह रहे है. दरअसल लोकसभा चुनाव में मोदी हवा में विदर्भ की 62 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना 59 सीटों पर आगे रही तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने बूते 45 सीट जीतने का ख्वाब संजोए हुए है. इसकी वजह विदर्भ राज्य बनाने का वादा है. लेकिन यह आवाज तेज होती है तो कोंकण और मराठवाड़ा की क्षेत्रीय ताकतें यानी मराठा से लेकर कुनबी और ओबीसी बीजेपी से खिसक सकते हैं जिसका आधार उसने बाला साहेब ठाकरे के साथ मिलकर प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे के भरोसे बनाया है. मोदी और अमित शाह इसीलिए चेक ऐंड बैलेंस का खेल खेल रहे हैं. मोदी नागपुर से चुनाव लड़ रहे देवेंद्र फडऩवीस की खुली तारीफ कर रहे हैं और अमित शाह पंकजा मुंडे का नाम ले रहे हैं.
फडऩवीस विदर्भ का राग अलाप रहे हैं और पंकजा महाजन-मुंडे की जोड़ी को याद कर मराठवाड़ा में बीजेपी की सोशल इंजीनियङ्क्षरग बरकरार रखने की जद्दोजहद में लगी हैं. शिवसेना भी सोशल इंजीनियङ्क्षरग के सच को समझ् रही है. उद्धव भाषणों में महाजन-मुंडे के साथ रिश्तों की अनकही कहानी बताना नहीं भूलते. उनकी निगाह मराठा, कुनबी और ओबीसी वोट बैंक पर जो है. शिवसेना इसके लिए मंच पर मुंडे की तस्वीर लगाने से भी नहीं चूक रही है.
नरेंद्र मोदी एनसीपी-कांग्रेस सरकार के 15 बरस के शासन को घोटालों और लूट का राज बताकर बाजी पलटने का दम भर रहे हैं, लेकिन अब कांग्रेस-एनसीपी से ही निकल कर आए 37 उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा 14 उम्मीदवार दूसरे दलों से बीजेपी में घुसे हैं. वहीं शिवसेना को जिस बीजेपी से दो-दो हाथ करने हैं उसके टिकट पर बीजेपी के साथ रहे 27 नेता चुनाव लड़ रहे हैं. यहां तक कि देवेंद्र फडऩवीस के करीबी मित्र और बीजेपी के कार्यकर्ता तोतवानी शिवसेना की टिकट पर उन्हीं के खिलाफ मोर्चे पर डट गए हैं. मुकाबला चौकोणीय है, सो तोतवानी का सिंधी होना विधानसभा क्षेत्र में 15,000 सिंधी वोट के जरिए क्या गुल खिला सकता है और संघर्ष का पैमाना कहां आ पहुंचा है, यह इसकी ज्वलंत मिसाल है.
(लेखक आजतक न्यूज चैनल में एग्जिक्यूटिव एडिटर हैं)