कमला हैरिस हिलेरी क्लिंटन के बाद पैदा हुई नेतृत्व शून्यता के संकट और आगामी मध्यावधि चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के सामने मजबूत चुनौती पेश करने के लिए जूझ रही डेमोक्रेटिक पार्टी की सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक के रूप में तेजी से उभरी हैं.
अमेरिकी सीनेटर हैरिस पहली भारतीय-अमेरिकी हैं जो सीनेट के लिए चुनी गईं और अंदरखाने ऐसी चर्चा है कि 2020 में होने वाले चुनावों में वे राष्ट्रपति पद की दावेदार हो सकती हैं.
54 वर्षीया हैरिस ट्रंप की आप्रवासी विरोधी नीतियों की मुखरता से मुखालफत करती हैं और अप्रवासियों के साथ खड़ी हैं.
सख्त हैं तेवर ट्रंप के प्रति हैरिस की भावनाएं एक टेलीविजन शो में व्यक्त हो गईं. होस्ट ने पूछा, "अगर आपको राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति माइक पेंस या अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस में से किसी एक के साथ गलती से लिफ्ट में फंस जाना पड़े तो वह कौन होगा?''
हैरिस का उत्तर था, "क्या हममें से किसी को जिंदा भी बाहर आना है?'' बताने की जरूरत नहीं कि जवाब से किसे ज्यादा खीझ हुई होग.
***