प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51वें जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा पहुंच चुके हैं. इस सम्मेलन का आयोजन अल्बर्टा के कनाकास्किस में किया जा रहा है. G7 में फ्रांस, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान और इटली के प्रमुख नेता हिस्सा ले रहे हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर खालिस्तानियों पर कार्रवाई करती पुलिस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सड़क किनारे कुछ सिख हाथ में खालिस्तानी झंडा लिए दिख रहे हैं. यहां मौजूद पुलिसकर्मी इन सिखों से झंडा छीनते हुए इन्हें हथकड़ी लगा कर गिरफ्तार करते नजर आ रहे हैं. लोगों की मानें तो ये वीडियो कनाडा का है, जहां G7 समिट से ठीक पहले खालिस्तानियों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की.
ऐसे ही एक पोस्ट में वायरल वीडियो के अंदर लिखा है, “मोदी जी की बात ही अलग है. उधर कनाडा में G7 सम्मेलन शुरू होने से पहले खालिस्तानियों की कुटाई शुरू हो गई.”
फेसबुक पर ये वीडियो पोस्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, “कनाडा में मोदी जी के पहुंचने से पहले खालिस्तानियो की कुटाई शुरू हो गई. G7 सम्मेलन से पहले खालिस्तान वाले विरोध कर रहे थे धमकी दे रहे थे. अब उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जा रहा है.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का कनाडा में हो रहे G7 सम्मेलन से कोई लेना-देना नहीं है. ये वीडियो न्यूयॉर्क का है, जहां 2024 में पीएम मोदी के दौरे के बीच एक खालिस्तानी प्रदर्शनकारी की गिरफ्तारी हुई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस घटना के बारे में छपी एक खबर मिली. इसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लगा हुआ है. 23 सितंबर, 2024 की इस खबर के मुताबिक, न्यूयॉर्क के Nassau काउंटी की पुलिस ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के समय एक खालिस्तानी प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही, पुलिस ने उस जगह लगे भड़काऊ बैनर्स हटाकर प्रदर्शनकारियों को ‘फ्री स्पीच जोन’ में भेज दिया था.
इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि लगभग एक साल पुराना है.
इसके बाद हमें ‘सीएनएन न्यूज 18’ की 23 सितंबर, 2024 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि पीएम मोदी के तीन-दिवसीय अमेरिकी दौरे के बीच न्यूयॉर्क में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. रिपोर्ट में इस वीडियो का क्रेडिट ‘Media Bezirgan’ को दिया गया था, जो कनाडा का एक न्यूज आउटलेट है.
हमें इस न्यूज आउटलेट से जुड़े एक पत्रकार के X हैंडल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. 22 सितंबर, 2024 को पोस्ट किये गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिखों का समूह खालिस्तानी झंडे लेकर सड़क किनारे खड़ा था.
पुलिस इन लोगों को चेतावनी दे रही थी कि अगर वो उस जगह से हटकर ‘फ्री स्पीच जोन’ नहीं गए, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बावजूद जब प्रदर्शनकारी वहां से नहीं हटे, तो पुलिस ने उनसे खालिस्तानी झंडे छीन लिए और उनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया.
वायरल वीडियो वाला हिस्सा इस वीडियो में एक मिनट के बाद देखा जा सकता है.
सितंबर 2024 में इस वीडियो के बारे में कई खबरें ( https://www.youtube.com/watch?v=5VePlRfaw_0 ) छपी थीं, जिनमें यही बताया गया था कि पीएम मोदी को 'Nassau Veterans Memorial Coliseum' में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, लेकिन तभी कुछ खालिस्तानी उसी इलाके में प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद पुलिस ने उनपर कार्रवाई की.
बता दें कि G7 समिट के बीच कनाडा के अल्बर्टा में भी 16 जून को कुछ खालिस्तानियों ने पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी खालिस्तानी झंडे और पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लेकर आए थे और G7 में पीएम मोदी के शामिल होने का भी विरोध कर रहे थे. लेकिन, ये रिपोर्ट लिखे जाने तक कनाडा में खालिस्तानियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है.