एक कथित मुस्लिम महिला का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जो अपने पति को छोड़कर ससुर के साथ रहने की इच्छा जाहिर कर रही है.
वायरल वीडियो में बुर्का पहने हुए ये महिला एक आदमी के साथ बिस्तर पर बैठी है. इस शख्स ने अपने सिर पर सफेद टोपी पहनी हुई है. इस व्यक्ति के बारे में बताते हुए महिला कहती है कि ये उसके अब्बू-ससुर हैं, जिनके साथ उसका हलाला हुआ है और वो अब उनके साथ ही रहना चाहती है. वीडियो में आगे दो शख्स इन दोनों से बहस करते हुए भी दिखाई देते हैं. कई यूजर्स इस वीडियो को असली बताकर खूब शेयर कर रहे हैं और भला-बुरा कह रहे हैं.
इसे फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ये मेरे अब्बू ससुर हैं अब्बू के साथ मेरा हलाला हो गया है मुझे अब शौहर पसंद नहीं है. मुझे अब्बू जान की बेगम बनकर उनके साथ ही रहना है मजहब की खूबसूरती तो देखो बेटे की बेगम बनी गई मेरी बेगम.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये कोई असल घटना नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिए बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने गौर किया कि वायरल वीडियो के शुरुआत में स्क्रीन पर एक छोटा-सा डिस्क्लेमर नजर आता है. ये इतने कम समय के लिए स्क्रीन पर दिखता है कि इसे पढ़ पाना बेहद मुश्किल है.
इसके बाद इस वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन ‘अश्विनी पांडे’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 28 अप्रैल, 2025 को अपलोड किया गया था. करीब साढ़े-सात मिनट के इस वीडियो में बुर्के वाली महिला कहती है कि वो अपने पति के साथ नहीं, बल्कि ससुर के साथ रहना चाहती है.
वीडियो में 5 सेकंड पर एक डिस्क्लेमर देखा जा सकता है. इस डिस्क्लेमर में बताया गया है कि ये वीडियो असली नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है और इसे केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
इस चैनल पर इसी तरह की कई और स्क्रिप्टेड वीडियो भी देखे जा सकते हैं, जिन्हें चंद सेकंड के डिस्क्लेमर के साथ अपलोड किया गया है. अश्विनी पांडे के फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वो एक वीडियो क्रिएटर हैं और प्रैंक वीडियो बनाते हैं. वायरल वीडियो में दिख रहे आदमी को एक दूसरे स्क्रिप्टेड वीडियो में भी देखा जा सकता है.
साफ है, अपने ससुर के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर करने वाली मुस्लिम महिला का वीडियो स्क्रिप्टेड है.