
ईरान के सैन्य व परमाणु ठिकानों पर इजरायल के हमले के बाद से दोनों देशों के बीच टकराव तेज हो गया है. इन हमलों का जवाब देते हुए ईरान ने भी इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइल अटैक किए हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो गए हैं जिन्हें कुछ लोग इजरायल और ईरान के बीच चल रहे मौजूदा संघर्ष के संदर्भ में शेयर कर रहे हैं. हालांकि हमारी जांच में इन वीडियोज की सच्चाई कुछ और ही निकली. दरअसल इन्हें AI यानी आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद से बनाया गया है. इस स्टोरी में हम तीन ऐसे वीडियोज की बात करेंगे.
इजरायल पर ईरान का जवाबी हमला?
इजरायल पर ईरान का बड़ा जवाबी हमला बताकर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें किसी रिहायशी इलाके में हवाई हमलों को देखा जा सकता है. हमले में एक तेज धमाका होता है जिसके बाद वहां मौजूद बिल्डिंग्स तहस-नहस हो जाती हैं और आसमान में काले धुएं का गुबार छा जाता है.
इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ऐसा वार इसराइल ने ईरान पर कभी सोचा नहीं होगा,,,,जैसा वार ईरान इजरायल पर कर रहा है.”
हकीकत: ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है. इसे ‘Revista InformaBTL’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने 31 Oct 2024 को अपलोड किया था.
वीडियो के साथ साफ तौर पर लिखा है कि ये AI से बना है. डिसक्रिप्शन के मुताबिक, इस AI वीडियो के जरिए इस कल्पना को दर्शाया गया है कि दुनिया का अंत कैसे होगा.
ईरानी हमले में बर्बाद हुईं इजरायली इमारतें?
एक और वीडियो को इजरायल पर ईरान का हमला बताकर खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें कई टूटी-फूटी इमारतें देखी जा सकती हैं जिनमें से काला धुआं निकलता हुआ नजर आ रहा है. दावे के मुताबिक इजरायल में तबाही का ये मंजर ईरान के हमले के बाद का है.
एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “ईरान की और से इजरायल पर हमले के बाद का वीडियो जारी किया गया है. ये तबाही का मंजर बिल्कुल वैसा है जैसा हॉलीवुड फिल्मों के कई दृश्यों में होता है.”
हकीकत: ये वीडियो भी AI जेनरेटेड है. इसे ‘@3amelyon’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने पोस्ट किया था.
अकाउंट के बायो सेक्शन में भी AI के इस्तेमाल की बात बताई गई है. इसके अलावा इस अकाउंट ने AI से बने और भी कई वीडियो पोस्ट किए हैं.
तेल अवीव एयरपोर्ट का मंजर?
दोनों देशों के बीच हालिया तनाव से जोड़ते हुए एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसे कुछ लोग इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट का मंजर बताकर शेयर कर रहे हैं.
हालांकि ये वीडियो भी AI से बनाया गया है. असली वीडियो ‘@3amelyon’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने 27 मई, 2025 को अपलोड किया था यानि दोनों देशों के बीच चल रहे हालिया टकराव से काफी पहले. ये अकाउंट AI से बने वीडियोज पोस्ट करता है.
साफ है, इजरायल और ईरान के हालिया टकराव के बीच कई AI वीडियोज को असली बताकर शेयर किया जा रहा है जिससे भ्रम फैल रहा है.
(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)