scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ज्योति मल्होत्रा की पिटाई का बताकर शेयर हो रहा ये वीडियो बांग्लादेश का है

पाकिस्‍तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट ने चार और दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. अब सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि इस पेशी के दौरान ज्योति मल्होत्रा के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. लोग दावा कर रहे हैं कि पेशी के दौरान ज्योति मल्होत्रा के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा को जनता ने पीटा.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये फरवरी 2025 का बांग्लादेश का वीडियो है, जब शेख मुजीबुर रहमान का घर गिराने का विरोध करने वाली एक महिला के साथ मारपीट की गई थी.

पाकिस्‍तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की 22 मई को कोर्ट में पेशी हुई. हिसार जिला न्यायालय ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को चार और दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. 

Advertisement

अब सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि इस पेशी के दौरान ज्योति मल्होत्रा के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. इस कथित घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

वीडियो में कुछ लोग एक महिला के बाल पकड़कर खींच रहे हैं और उसके साथ धक्कामुक्की कर रहे हैं. महिला चीख रही है, लेकिन लोग फिर भी उसे छोड़ नहीं रहे हैं.
 
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "युटुबर ज्योति मल्होत्रा देश की गद्दार को लोगों ने पेसी पर तबीयत से कूटा".

 

काफी सारे लोग वीडियो में पिट रही महिला को ज्योति मल्होत्रा समझ कर लिख रहे हैं कि देशद्रोहियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए.  

लेकिन, आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये बांग्लादेश में फरवरी, 2025 में हुई एक घटना का वीडियो है. इसका ज्योति मल्होत्रा या भारत से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘हिन्दुस्तान टाइम्स बांग्ला’ की 6 फरवरी, 2025 की रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है. खबर में बताया गया है कि इस महिला को शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी का समर्थक होने की वजह से पीटा गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बांग्लादेश के ढाका में हुई थी, जब वहां लोगों ने बांग्लादेश की राष्ट्रीय धरोहर 'धानमंडी 32' को तोड़ दिया था. 'धानमंडी 32' , बांग्लादेश की नींव रखने वाले शेख मुजीबुर रहमान का घर था.    

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रही महिला 'धानमंडी 32' के तोड़े जाने को गलत बता रही थी. इस बात से नाराज होकर शेख हसीना की पार्टी के विरोधियों ने महिला को आवामी लीग का एजेंट बताते हुए उस पर हमला कर दिया था.

उस वक्त बांग्लादेश के कई न्यूज आउटलेट्स ने इस घटना के बारे में खबरें छापी थीं.

साफ है, बांग्लादेश का पुराना वीडियो, ज्योति मल्होत्रा का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.

(इनपुट: ऋद्धीश दत्ता)   
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement