scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बुजुर्ग व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमले का ये वीडियो भारत नहीं, ब्राजील का है

वीडियो में एक बुजुर्ग आदमी को सड़क पर भागते हुए देखा जा सकता है. वहीं उनका पीछा कर रहा एक दूसरा शख्स, धारदार हथियार से उनपर जानलेवा हमला कर देता है. इसके बाद हमलावर साइकिल पर बैठकर वहां से चला जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “आखिर इस लड़के की क्या गलती थी जो इसे इतनी बुरी तरह से मारा गया?

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो भारत में एक आदमी पर धारदार हथियार से हुए हमले को दिखाता है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो ब्राजील का है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते 6 मई, 2025 को एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया गया था.

धारदार हथियार से किसी बुजुर्ग पर हमला करते शख्स का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कई लोग इस घटना को भारत का बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वीडियो में एक बुजुर्ग आदमी को सड़क पर भागते हुए देखा जा सकता है. वहीं उनका पीछा कर रहा एक दूसरा शख्स, धारदार हथियार से उनपर जानलेवा हमला कर देता है. इसके बाद हमलावर साईकिल पर बैठकर वहां से चला जाता है. फेसबुक पर कुछ लोगों ने इस वीडियो को उत्तराखंड का बताते हुए शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “आखिर इस लड़के की क्या गलती थी जो इसे इतनी बुरी तरह से मारा गया? क्या 2025 इसी लिए आया? क्या आम जनता को जीने का कोई हक नहीं? @narendramodi @myogiadityanath साहब क्या देश में अब ऐसे ही कत्लेआम होगा? बताइए इस कातिल के घर पर बुलडोजर कब चलेगा?” इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि बुजुर्ग व्यक्ति पर जानलेवा हमले का ये वीडियो भारत नहीं, बल्कि ब्राजील का है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका स्क्रीनशॉट रेडिट के एक पोस्ट में मिला. यहां इस वीडियो को ब्राजील के एक शहर का बताया गया है.

इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें इससे संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. ‘Globo. Com’  की खबर के मुताबिक, ये घटना 6 मई, 2025 को ब्राजील के Alagoas राज्य के Campo Alegre शहर में हुई थी. खबर में बताया गया है कि ‘Sebastião Fabiano da Silva’ नाम के 59 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया था. इनमें से दो हमलावरों के पास धारदार हथियार थे.

ब्राजील के यूट्यूब चैनल ‘GazetaNewsAL’ पर इस घटना से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो देखा जा सकता है.

 

खबरों के मुताबिक हमलावरों ने बुजुर्ग व्यक्ति पर 15 से ज्यादा बार वार किया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि ये घटना एक पारिवारिक विवाद के चलते हुई थी. पीड़ित परिवार को काफी समय से धमकियां भी मिल रही थीं. इस वारदात में शामिल तीन संदिग्धों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

साफ है, ब्राजील में बुजुर्ग व्यक्ति पर जानलेवा हमले के वीडियो को भारत का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement