scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: प्लेन के अंदर गर्मी से परेशान इस शख्स का वीडियो पुराना है, अहमदाबाद में क्रैश हुई एयर इंडिया की फ्लाइट से इसका नहीं है कोई नाता

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को प्लेन के अंदर बैठे हुए गर्मी से बेहद परेशान होते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करने वालों का कहना है कि ये क्लिप हादसे से कुछ देर पहले की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अहमदाबाद में एयर इंडिया का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वो उड़ान भरने से पहले कितनी बुरी हालत में था.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो अगस्त 2024 को कैफ यमान नाम के एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने अपलोड किया था. ये विमान एयर इंडिया का नहीं बल्कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का था.

अहमदाबाद से लंदन जा  रहा एयर इंडिया का विमान AI171 क्रैश होने के बाद से अब तक कुल मृतकों का कोई सटीक सरकारी आंकड़ा सामने नहीं आया है. इस बीच सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इस हादसे के चलते कम से कम 290 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को प्लेन के अंदर बैठे हुए गर्मी से बेहद परेशान होते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करने वालों का कहना है कि ये क्लिप हादसे से कुछ देर पहले की है.

56 सेकंड के इस वीडियो में वो शख्स कहता है, "ये है एयर इंडिया एक्सप्रेस का हाल. एसी काम नहीं कर रहा.  देखिए कितने सारे पैसेंजर्स और हम लोग भी जो इनकी गाइडलाइन  (लैमिनेटेड पेपर) है उससे हम लोग अपने आप को ठंडा महसूस करवा रहे है. इससे अच्छा तो बस से सफर कर लेते हम लोग. इतना महंगा आदमी टिकट ले रहा है उसके बावजूद ये हाल है कि आप एसी नहीं चला रहे हो. आप कह रहे हो कि हवा में होगा तब एसी काम करेगा."

Advertisement

आगे वो कहता है, "एयर इंडिया एक्सप्रेस को इसका जवाब देना होगा इस वीडियो के कॉमेंट में कि आखिर आप लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं पैसेंजर के साथ. हम लोग पैसा खर्चा कर रहे हैं... इससे अच्छा इंडिगो वगैरह से चले जाते. हमें क्या पता था कि ये लोग ऐसी सर्विस दे रहे हैं. मुझे जवाब चाहिए. मैं ये वीडियो डाल रहा हूं. आप लोग इसको शेयर कीजिए ज्यादा से ज्यादा, इसको वायरल कीजिए ताकि एयर इंडिया एक्सप्रेस इसका जवाब दे सके."

इस वीडियो को शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फेसबुक और एक्स पर कैप्शन में लिखा है, "एयर इंडिया की AI-171 प्लेन क्रैश होने से पहले की यह वीडियो बताई जा रही है... क्या हालत है भारतीय हवाई जहाज का !! #PlaneCrashIndia" 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो पुराना है और अगस्त 2024 में एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर से इसे अपने चैनल पर अपलोड किया था.

कैसे पता चली सच्चाई

वीडियो को अगर ध्यान से देखा जाए, और इसमें बात कर रहे शख्स की बातों पर गौर किया जाए तो ये बात साफ हो जाती है कि ये अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के प्लेन का नहीं है. क्योंकि उस शख्स को दो-दो बार 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' बोलते हुए सुना जा सकता है. साथ ही, हर सीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस का लोगो भी है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में क्रैश हुआ विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एयर इंडिया का था. एयर इंडिया एक्सप्रेस एक किफायती उड़ान सेवा है, जो कि एयर इंडिया की ही सहायक कंपनी है. लेकिन दोनों के लोगो, सीट और सर्विस के तौर-तरीके अलग हैं.  

आगे हमने देखा कि अमित यादव नाम के एक यूजर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में एमडी राज नाम के किसी शख्स ने रिप्लाई किया है. जिसमें वो कहते हैं कि ये वीडियो पुराना है और वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स का नाम है कैफ यमान जो यूट्यूबर है.

 

कीवर्ड सर्च की मदद से खोजने पर हमें 'कैफ यमान ऑफिशियल' नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी मिली. इसी हैंडल से 13 जून को ये वीडियो पोस्ट करते हुए कैफ ने लिखा, "अहमदाबाद में जो हादसा हुआ उससे मुझे ये याद आ गया."

कैफ के इस कैप्शन से साफ हो जाता है कि वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. कैफ के यूट्यूब चैनल को जब हमने खंगाला, तो हमे ये वीडियो मिल गया जिसे उन्होंने 8 अगस्त, 2024 को पोस्ट किया था. वीडियो को अपलोड करते हुए गुस्से वाले इमोजी के साथ उन्होंने लिखा था, "आख़िर ऐसा क्यों जवाब देना पड़ेगा."

कैफ एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस प्लेन में कब और कहां से सफर कर रहे थे ये जानकारी पाने के लिए हमने उन्हें मैसेज किया है. उनका जवाब आते ही इस रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा. साफ है, महीनों पुराने एक वीडियो को अहमदाबाद में हुए क्रैश के साथ जोड़कर झूठे दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.  

Advertisement

अपडेट: हमने इस वीडियो के बारे में जानकारी पाने के लिए यूट्यूबर कैफ यमान से संपर्क किया था. खबर छपने के बाद उनका जवाब आया. उन्होंने बताया है कि ये घटना अगस्त 2024 की है. उस वक्त वो एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में सफर कर रहे थे और लखनऊ से दुबई जा रहे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement