अहमदाबाद विमान हादसे से देश अभी उबर भी नहीं पाया था कि उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, 15 जून को केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया, जिसमें पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की जांच का आदेश दिया है और चार धाम यात्रा के दौरान दी जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवाओं पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.
अब इस हादसे से जोड़ते हुए एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें नीले-सफेद रंग का एक हेलिकॉप्टर किसी जंगली इलाके में गिरा पड़ा है. इस हेलिकॉप्टर का रोटर घूम रहा है, लेकिन उसकी टेल टूटी हुई नजर आ रही है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये केदारनाथ में हुए हालिया हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो है, जिसमें सभी यात्रियों की मौत हो गई.
एक व्यक्ति ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “उत्तराखंड: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट-बच्चे समेत 5 की मौत.”
दुर्घटना के बारे में छपी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में भी इस वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है.
लेकिन, आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 17 मई, 2025 का है जब AIIMS ऋषिकेश की हेली-एम्बुलेंस केदारनाथ में क्रैश हो गई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस घटना से संबंधित कई खबरें मिलीं. इनमें बताया गया है कि 17 मई को एक हेली-एम्बुलेंस को केदारनाथ में इमरजेंसी लैन्डिंग करनी पड़ी थी. AIIMS ऋषिकेश की ये एयर एम्बुलेंस, एक तीर्थ यात्री को लेने केदारनाथ जा रही थी. तीर्थ यात्री को सांस संबंधित कुछ परेशानी हो रही थी. लेकिन, इस दौरान हेलिकॉप्टर का टेल रोटर टूट गया और पायलट को इमरजेंसी लैन्डिंग करनी पड़ी.
खबरों के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर में दो डॉक्टर और एक पायलट बैठे हुए थे. तकनीकी खराबी के चलते हेलिकॉप्टर को क्रैश-लैन्डिंग करनी पड़ी. हालांकि, हेलिकॉप्टर पर सवार तीनों लोगों की जान बच गई थी. उस वक्त ‘एनडीटीवी’ ने वायरल वीडियो X पर शेयर करते हुए यही जानकारी दी थी.
हमें इस दुर्घटना से जुड़े और भी वीडियो मिले, जिनमें इस हेलिकॉप्टर को क्रैश-लैन्डिंग करते हुए देखा जा सकता है. हेलिकॉप्टर से कुछ दूरी पर कुछ लोग भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने सामने ये दुर्घटना होते हुए देखी और उसे रिकार्ड किया.
बता दें कि केदारनाथ में 15 जून को क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के भी कुछ वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जिन्हें ‘आजतक’ की इस वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है.
इस तरह ये बात साबित हो जाती है कि केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश का बताया जा रहा वायरल वीडियो लगभग महीने भर पुराने हादसे का है.