scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह की गिरफ्तारी का ये वीडियो छह साल पुराना है, अभी का नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोगों की भारी भीड़ के बीच कुछ पुलिसकर्मी टाइगर को पकड़कर अपने साथ कहीं ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. टाइगर पुलिस वालों को धक्का देते हुए खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हैदराबाद पुलिस ने हाल ही में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो साल 2019 का है, जब अंबरपेट, हैदराबाद में एक मस्जिद के विवाद के चलते पुलिस ने टी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.

हैदराबाद की गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक टाइगर राजा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोगों की भारी भीड़ के बीच कुछ पुलिसकर्मी टाइगर को पकड़कर अपने साथ कहीं ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. टाइगर पुलिस वालों को धक्का देते हुए खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो के आखिर में जब पुलिस टाइगर को अपने साथ ले जाती है तो कुछ लोग ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाते हुए दिखाई देते हैं. 

लोगों की मानें तो हाल ही में हैदराबाद पुलिस ने एक गैरकानूनी मस्जिद के निर्माण का विरोध करने के लिए टाइगर को गिरफ्तार कर लिया है. 

वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “हैदराबाद-बनाई जा रही गैरकानूनी मस्जिद का विरोध करने पर विधायक टाइगर राजा सिंह को बर्बरता,निर्दयता से किया गया गिरफ्तार. हैदराबाद प्रशासन उन्हें तुरंत छोड़े बरना तैयार रहे उनके लिए ये ठीक नहीं होगा.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि टाइगर को गिरफ्तार करती हैदराबाद पुलिस का ये वीडियो साल 2019 का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 5 मई, 2019 का टाइगर राजा सिंह का एक X पोस्ट मिला. इसमें वायरल वीडियो शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा था कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. 

Advertisement

 

इसके बाद हमें इस बारे में छपी न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें बताया गया है कि 5 मई, 2019 को हैदराबाद पुलिस ने विधायक टाइगर को गिरफ्तार कर लिया था. 

दरअसल, हैदराबाद के अंबरपेट इलाके में 5 मई, 2019 को दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई थी, जिसमें करीब 7 लोग घायल हो गए थे. ये घटना अंबरपेट के एक मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद के चलते हुई थी. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार हुए लोगों में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह भी शामिल थे. 

X पर हमें तत्कालीन हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार का एक वीडियो भी मिला, जिसमें वो इस पूरी घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, टी राजा सिंह के अकाउंट पर हमें उन्हें गिरफ्तार करते पुलिसकर्मियों के कुछ और वीडियो और फोटो भी मिले, जो उन्होंने 5 मई, 2019 को पोस्ट किये थे. 

 

6 मई, 2019 को टाइगर ने X पर पोस्ट करते हुए बताया था कि वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं. इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो जारी करते हुए अंबरपेट के मस्जिद विवाद को लेकर जानकारी दी थी और साथ ही दावा किया था कि अगर अंबरपेट में एक नई मस्जिद का निर्माण किया गया तो वो उसे ढहा देंगे. 

Advertisement

 

हमने हैदराबाद से आजतक संवाददाता अब्दुल बशीर से भी बात की. अब्दुल ने हमें बताया कि टाइगर की गिरफ्तारी को लेकर किया जा रहा दावा बेबुनियाद है. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement