scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की मीटिंग में महाभारत की पेंटिंग दिखाती ये फोटो एडिटेड है

PM मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर किसी द्विपक्षीय मीटिंग की लग रही है, जिसमें दोनों नेता बातचीत करते नजर आ रहे हैं. साथ में दोनों तरफ कई और लोग भी बैठे हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि दोनों नेताओं के पीछे हिंदू काव्य ग्रंथ 'महाभारत' की एक पेंटिंग लगी नजर आ रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मीटिंग की तस्वीर है जिसमें पीछे दीवार पर हिंदू काव्य ग्रंथ 'महाभारत' की एक पेंटिंग लगी नजर आ रही है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल फोटो एडिटेड है. सॉफ्टवेयर की मदद से दीवार पर 'महाभारत' की पेंटिंग को अलग से जोड़ा गया है.

हाल ही में संपन्न हुए जी20 सम्मेलन से जोड़ते हुए पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर किसी द्विपक्षीय मीटिंग की लग रही है, जिसमें दोनों नेता बातचीत करते नजर आ रहे हैं. साथ में दोनों तरफ कई और लोग भी बैठे हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि दोनों नेताओं के पीछे हिंदू काव्य ग्रंथ 'महाभारत' की एक पेंटिंग लगी नजर आ रही है.

इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, "यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत". भगवत गीता के इस श्लोक के साथ फेसबुक  पर इस तस्वीर को सैंकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. 

वायरल पोस्ट के आर्कइव वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. 

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि वायरल फोटो एडिटेड है. सॉफ्टवेयर की मदद से दीवार पर 'महाभारत' की पेंटिंग को अलग से जोड़ा गया है.

कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें वायरल फोटो से मिलती-जुलती एक अन्य तस्वीर तमाम खबरों में मिली. इन खबरों में बताया गया है कि ये तस्वीर 8 सितंबर 2023 की है जब जो बाइडेन, पीएम मोदी से उनके निवास पर मिले थे. ये मीटिंग G20 समिट शुरू होने से एक दिन पहले हुई थी. 

खबरों में इस्तेमाल की गई फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी के पीछे दीवार पर कोई पेंटिंग नहीं लगी है.

Advertisement

इसके बाद खोजने पर हमें वो फोटो भी मिल गई जिसे एडिट करके वायरल फोटो को बनाया गया है. इस फोटो को खुद पीएम मोदी ने 8 सितंबर को ट्वीट किया था. 

मोदी द्वारा ट्वीट की गई फोटो में भी पीछे दीवार पर महाभारत वाली पेंटिंग नहीं दिखती है. 

fact check

इस द्विपक्षीय वार्ता का वीडियो भी यूट्यूब पर देखा जा सकता है. वीडियो में भी ये नजर आता है कि दीवार पर कोई पेंटिंग नहीं लगी है. यहां स्पष्ट हो जाता है कि वायरल फोटो एडिटेड है. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement