scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा अकाउंट्स ने लगाई फर्जी खबरों की झड़ी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की बाढ़-सी आ गई है. पाकिस्तान के कई प्रोपेगेंडा अकाउंट, पुरानी तस्वीरों-वीडियो से लेकर एआई जेनरेटेड तस्वीरें और वीडियो गेम की क्लिप तक शेयर कर रहे हैं और भारत के बारे में झूठ फैला रहे हैं. इस रिपोर्ट में हमने ऐसे ही कुछ वायरल वीडियो की हकीकत बताई है.

Advertisement
X
ऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK के प्रोपेगेंडा अकाउंट्स फर्जी खबरें शेयर कर रहे हैं
ऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK के प्रोपेगेंडा अकाउंट्स फर्जी खबरें शेयर कर रहे हैं

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए.  

इस कार्रवाई की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की बाढ़-सी आ गई है. पाकिस्तान के कई प्रोपेगेंडा अकाउंट, पुरानी तस्वीरों-वीडियो से लेकर एआई जेनरेटेड तस्वीरें और वीडियो गेम की क्लिप तक शेयर कर रहे हैं और भारत के बारे में झूठ फैला रहे हैं. इस रिपोर्ट में हम ऐसी ही कुछ वीडियो की सच्चाई बता रहे हैं.

दावा: किसी मैदानी क्षेत्र में जमीन पर बेसुध-से बैठे एक पायलट का एक वीडियो ये कहकर शेयर किया जा रहा है कि ये भारतीय वायु सेना का पायलट है जिसे पाकिस्तान में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. ऐसा कहा जा रहा है कि ये पायलट जिस फाइटर जेट को उड़ा रहा था उसे पाकिस्तान ने मार गिराया है.

 

सच्चाई: ये मध्य प्रदेश के शिवपुरी का 6 फरवरी, 2025 का वीडियो है जब वहां भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हो गया था.

Advertisement

दावा: किसी जंगल जैसी जगह में जमीन पर पड़े कुछ सेना के जवानों के इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि ये भारतीय सेना के जवान हैं जो पाकिस्तान के हमले में मारे गए हैं.


सच्चाई: ये फोटो एक दशक से ज्यादा पुरानी है और संभवत: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले में मारे गए सुरक्षा बल के जवानों की है.  

दावा: किसी क्षतिग्रस्त जहाज का मलबा उठाते हेलीकॉप्टर का वीडियो  शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये भारत के फाइटर जेट का मलबा है जिसे पाकिस्तान एयर फोर्स ने धराशाई कर दिया.

 


सच्चाई: दरअसल, ये वीडियो AI यानी आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस से बना है. जाहिर है, ये किसी असली घटना को नहीं दिखाता.

दावा: धू-धूकर जलते एक विमान का वीडियो ये कहकर शेयर किया जा रहा है कि ये भारतीय वायु सेना का राफेल फाइटर जेट है जिसे पाकिस्तान ने 7 मई को बहावलपुर के पास मार गिराया.

सच्चाई: ये इसी साल का अप्रैल का वीडियो है जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था.

हम लगातार 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी फर्जी खबरों का पर्दाफाश कर रहे हैं. ऐसी ही और तस्वीरों और वीडियो की सच्चाई जानने के लिए फॉलो करें इंडिया टुडे फैक्ट चेक का एक्स हैंडल.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement