
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 240 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति की जान बच सकी जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे से जुड़ी तमाम खबरों के बीच कुछ लोग एयर इंडिया प्लेन क्रैश से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक इमारत नजर आ रही है. इमारत में भीषण आग की वजह से काले धुएं का गुबार आसमान में देखा जा सकता है. इसके अलावा बिल्डिंग के बाहर कुछ एम्बुलेंस भी नजर आ रही हैं.
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अहमदाबाद के उसी हॉस्टल की बिल्डिंग का है जिसके ऊपर एयर इंडिया का विमान क्रैश हुआ.
वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “अहमदाबाद प्लेन हादसे में मारे गए 242 लोग तथा यह जिस हॉस्टल पर गिरा उसमें मारे गए 20 डॉक्टर..#ahmedabadplanecrash #planecrash” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि अप्रैल 2025 का ये वीडियो गुजरात के भरूच में एक कंपनी में लगी आग का है. इसका हालिया प्लेन क्रैश से कोई लेना-देना नहीं है
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये ‘abcnewsmedia’ नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल के पोस्ट में मिला. यहां इसे 14 अप्रैल, 2025 को अपलोड किया गया था. यानि एक बात तो यहीं साफ हो जाती है कि ये वीडियो पुराना है और हालिया अहमदाबाद विमान हादसे से संबंधित नहीं है. इस पोस्ट में इसे गुजरात के भरूच में एक कंपनी में लगी आग का बताया गया है.
इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें वायरल वीडियो में दिख रही इमारत और उसके आस-पास के स्ट्रक्चर को देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स में इसे भरूच की ‘जल एक्वा कंपनी’ में लगी आग का बताया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरूच के पनौली इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्थित जल एक्वा इंटरनेशनल कंपनी में 14 अप्रैल, 2025 को भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें आसपास की कई दूसरी कंपनियों तक भी पहुंच गई थीं. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
साफ है कि गुजरात में एक कंपनी में लगी आग के पुराने वीडियो को एयर इंडिया प्लेन क्रैश से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.