जासूसी के शक में गिरफ्तार हुई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की 22 मई को कोर्ट में पेशी हुई, जिसके बाद उन्हें फिर से चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी से लिंक के कारण ज्योति इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की दो तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं जिनमें वो ज्योति मल्होत्रा के साथ खड़े दिख रहे हैं. पहली तस्वीर में वो साड़ी पहने, राहुल के बगल में खड़ी हैं. वहीं, दूसरी फोटो में भी ज्योति, राहुल के साथ फोटो खिंचाते हुए नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “हरियाणा से पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा राहुल गांधी के साथ! कैसा विचित्र संयोग है.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये दोनों ही तस्वीरें एडिटेड हैं. असल में दोनों ही तस्वीरों में राहुल के साथ कोई और ही महिलाएं खड़ी हैं.
पहली तस्वीर का सच
रिवर्स सर्च की मदद से हमें इस फोटो के बारे में साल 2018 में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें देखा जा सकता है कि साड़ी पहनी हुई ये महिला ज्योति नहीं, बल्कि अदिति सिंह हैं, जो फिलहाल रायबरेली की सदर सीट से बीजेपी विधायक हैं.
बता दें कि साल 2017 में अदिति कांग्रेस में शामिल हुई थीं और 2018 में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोगों ने अदिति की राहुल के साथ शादी होने की अफवाह उड़ा दी थी, जिसका उन्होंने खंडन भी किया था. बाद में, साल 2021 में वो बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
दूसरी फोटो की कहानी
दूसरी फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये राहुल गांधी के 18 सितंबर, 2022 के एक फेसबुक पोस्ट में मिली. इस पोस्ट में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनसे मिलने वाले और भी कई लोगों की फोटो शेयर की थी. खबरों के मुताबिक, 18 सितंबर, 2022 को राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा के लिए केरल के हरिपद में थे.
हालांकि, फोटो में राहुल के साथ ज्योति नहीं, बल्कि कोई और महिला मौजूद है. इस महिला का चेहरा हटा कर वायरल फोटो में ज्योति मल्होत्रा का चेहरा लगा दिया गया है.
बीते दिनों ज्योति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत और भी कई बड़े नेताओं के साथ फर्जी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनके बारे में हमारी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं.