
सोशल मीडिया पर एक अनोखे बच्चे की फोटो शेयर की जा रही है जिसके चेहरे पर नाक की जगह पर हाथी की सूंड़ जैसी एक आकृति नजर आ रही है. इस फोटो के साथ लिखा है, ‘गणपति जैसे चेहरे वाले बच्चे ने जन्म लिया’. साथ ही, आश्चर्य जताने वाला इमोजी भी बना है.
ये फोटो शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “जय श्री गणेशाय नम:”.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि भगवान गणपति जैसे दिखने वाले बच्चे के नाम पर जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, वो किसी असली बच्चे की फोटो नहीं है. ये एक कलाकृति की फोटो है, जिसे ऑस्ट्रेलिया की कलाकार पैट्रिशिया पिचिनिनि ने बनाया था.
बहुत सारे लोग इस बात को सच मान रहे हैं कि भगवान गणपति की शक्ल वाला बच्चा पैदा हुआ है. ये दावा करने वाले लोग इस बच्चे को गणपति का आशीर्वाद बता रहे हैं. हालांकि ये बच्चा कहां और कब पैदा हुआ, इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है.
क्या है सच्चाई
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने से ये हमें arthur.io नाम की डिजिटल म्यूजियम वेबसाइट में मिली. यहां साफ लिखा है कि ये आर्टिस्ट पैट्रिशिया पिचिनिनि की ‘न्यूबॉर्न’ नामक कलाकृति है.
पैट्रिशिया पिचिनिनि ने 29 नवंबर 2019 को वायरल फोटो अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. उन्होंने फोटो के साथ जानकारी दी थी कि इस कलाकृति को बनाने के लिए उन्होंने सिलिकॉन, फाइबरग्लास और इंसानी बाल जैसी चीजों का इस्तेमाल किया था. साथ ही, उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में ‘न्यूबॉर्न, 2010’ भी लिखा था. यानी, ‘न्यूबॉर्न’ शीर्षक वाली ये कलाकृति उन्होंने साल 2010 में बनाई थी.
पैट्रिशिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस तस्वीर को देखा जा सकता है.
‘नेशनल गैलरी ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ के मुताबिक ‘न्यूबॉर्न’ कलाकृति के जरिये पैट्रिशिया ने शरीर में होने वाले बदलावों की वजह से होने वाली ग्लानि और असहजता को उभारने की कोशिश की है.
यानी, ये बात स्पष्ट हो जाती है कि ऑस्ट्रेलियाई कलाकार पैट्रिशिया पिचिनिनि की कलाकृति को गणपति की शक्ल वाला बच्चा बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.
एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जो भगवान गणपति की तरह दिखता है.
भगवान गणपति जैसे दिखने वाले नवजात शिशु के नाम पर जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, वो ऑस्ट्रेलिया की कलाकार पैट्रिशिया पिचिनिनि की कलाकृति ‘न्यूबॉर्न’ है.