scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इंडिया टुडे ने लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल नहीं जारी किया है, अमृतसर में बीजेपी की बढ़त दिखाता ये ग्राफिक फर्जी है

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है, जिसमें पंजाब की तमाम 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इससे पहले सोशल मीडिया पर आजतक का एक फर्जी ग्राफिक्स शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा है कि बीजेपी अमृतसर लोकसभा सीट जीत रही है. आजतक फैक्ट चेक टीम ने इस ग्राफिक्स की पड़ताल की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बताया गया है कि पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट पर बीजेपी के जीतने की संभावना है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
इंडिया टुडे ने अभी तक लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी नहीं किया है. एग्जिट पोल 1 जून को शाम 6:30 बजे के बाद ही प्रसारित किया जाएगा. वायरल ग्राफिक्स फर्जी है.

2024 लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान 1 जून को होने हैं. इस चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर भी वोटिंग होगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर इंडिया टुडे के एग्जिट पोल का बताकर एक फर्जी ग्राफिक वायरल हो रहा है. इसके जरिये कहा जा रहा है कि पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट पर बीजेपी के जीतने की संभावना है.

Advertisement

वायरल हो रहे इस ग्राफिक में बताया गया है कि अमृतसर में बीजेपी को 33 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 25 प्रतिशत, कांग्रेस को 28 और शिरोमणि अकाली दल को 10 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

ग्राफिक में इंडिया टुडे का लोगो लगा हुआ है और लिखा है, "AMRITSAR EXIT POLL PROJECTIONS 2024". इसे शेयर करते हुए फेसबुक यूजर्स लिख रहे हैं कि अमृतसर में भी कमल खिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

लेकिन आपको बता दें कि इंडिया टुडे ने अभी तक लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी नहीं किया है. इंडिया टुडे-आजतक के एग्जिट पोल के आंकड़े 1 जून को शाम 6:30 बजे के बाद ही प्रसारित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि आचार संहिता लागू हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून शाम 6:30 बजे के बीच कोई भी एग्जिट पोल दिखाने पर रोक लगाई है.

Advertisement

इस फर्जी ग्राफिक को इंडिया टुडे के डाटा इंटेलिजेंस विभाग के ग्राफिक से छेड़छाड़ करके बनाया गया है. इंडिया टुडे ने इसी तरह के टेम्पलेट का इस्तेमाल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े बताने के लिए किया था.

साथ ही, इंडिया टुडे या आजतक कभी भी किसी एक लोकसभा सीट को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े जारी नहीं करता. यह आंकड़े राज्य और पूरे देश के स्तर पर जारी किए जाते हैं.

फरवरी 2024 में इंडिया टुडे के "मूड ऑफ द नेशन पोल" में पंजाब में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस को पांच-पांच, बीजेपी को दो, और शिरोमणि अकाली दल को एक सीट मिलने की संभावना जताई गई थी.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement