
2024 लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान 1 जून को होने हैं. इस चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर भी वोटिंग होगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर इंडिया टुडे के एग्जिट पोल का बताकर एक फर्जी ग्राफिक वायरल हो रहा है. इसके जरिये कहा जा रहा है कि पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट पर बीजेपी के जीतने की संभावना है.
वायरल हो रहे इस ग्राफिक में बताया गया है कि अमृतसर में बीजेपी को 33 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 25 प्रतिशत, कांग्रेस को 28 और शिरोमणि अकाली दल को 10 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
ग्राफिक में इंडिया टुडे का लोगो लगा हुआ है और लिखा है, "AMRITSAR EXIT POLL PROJECTIONS 2024". इसे शेयर करते हुए फेसबुक यूजर्स लिख रहे हैं कि अमृतसर में भी कमल खिलता हुआ दिखाई दे रहा है.
लेकिन आपको बता दें कि इंडिया टुडे ने अभी तक लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी नहीं किया है. इंडिया टुडे-आजतक के एग्जिट पोल के आंकड़े 1 जून को शाम 6:30 बजे के बाद ही प्रसारित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि आचार संहिता लागू हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून शाम 6:30 बजे के बीच कोई भी एग्जिट पोल दिखाने पर रोक लगाई है.
इस फर्जी ग्राफिक को इंडिया टुडे के डाटा इंटेलिजेंस विभाग के ग्राफिक से छेड़छाड़ करके बनाया गया है. इंडिया टुडे ने इसी तरह के टेम्पलेट का इस्तेमाल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े बताने के लिए किया था.
साथ ही, इंडिया टुडे या आजतक कभी भी किसी एक लोकसभा सीट को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े जारी नहीं करता. यह आंकड़े राज्य और पूरे देश के स्तर पर जारी किए जाते हैं.
फरवरी 2024 में इंडिया टुडे के "मूड ऑफ द नेशन पोल" में पंजाब में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस को पांच-पांच, बीजेपी को दो, और शिरोमणि अकाली दल को एक सीट मिलने की संभावना जताई गई थी.