ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की एंट्री के बाद से तनाव बढ़ता जा रहा है और ईरान, इजरायल पर लगातार हमले कर रहा है. अब इस जंग से जोड़ते हुए बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक बिल्डिंग पर हवाई हमला होते हुए देखा जा सकता है. इमारत से काले धुएं का गुबार उठ रहा है और एक कैमरामैन इस पूरे मंजर को रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहा है. लोगों की मानें तो ये इजरायल पर ईरान के हाल ही में हुए हमले का वीडियो है.
वीडियो को शेयर कर एक एक्स यूजर लिखते हैं, “कैमरा मैन है भाई मानना पड़ेगा, एक भी सीन मिस नहीं किया है. सोचिए इतना बढ़िया सीन कहां मिलेगी, पूरा इजरायल को मलबे में बदलते देख एक भी प्वाइंट को मिस नहीं किया ये कैमरा मैन ने. ईरान ने बिल्डिंग को बुरादा में ऐसा तब्दील किया कि इजरायल के पंखच्चे उड़ा दिए.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो 2021 में गाजा पर हुए इजरायली हवाई हमले का है. इसका ईरान-इजरायल युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 14 मई, 2021 के एक X पोस्ट में मिला. पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो 12 मई, 2021 का है जब गाजा के अल-शोरूक टॉवर पर इजरायल ने हवाई हमला किया था. साथ ही, बताया गया है कि इस वीडियो को Omar Alsersawi नाम के एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
कीवर्ड सर्च करने पर हमें ये वीडियो '@omaralsersawi' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12 मई, 2021 की एक पोस्ट में मिला. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में गाजा के अल-शोरूक टॉवर पर इजरायली विमान को हमला करते देखा जा सकता है.
हमें इस घटना के बारे में मई 2021 में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें इसे गाजा में इजरायली हवाई हमले का बताया गया था. एक खबर के मुताबिक, जिस इमारत पर हमला हुआ था वो 16-मंजिला अल-शोरूक टॉवर था, जो गाजा के अल-रिमल इलाके में था. इस बहुमंजिला इमारत में कई स्थानीय और विदेशी न्यूज आउटलेट के दफ्तरों के साथ-साथ अपार्टमेंट और दुकानें भी थीं. घटना के बाद इसी इमारत के अलग-अलग एंगल से बने वीडियो को तमाम न्यूज चैनलों ने शेयर किया था.
ये वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत में भी गलत संदर्भ में वायरल हुआ था. उस समय भी हमने इस वीडियो की सच्चाई बताई थी.
साफ है, 2021 में गाजा के अल-शोरूक टॉवर पर हुए इजरायली हवाई हमले को ईरान-इजरायल युद्ध से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.