scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कांग्रेस ने नहीं कही है सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 दोबारा लागू करने की बात

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल रहा है. इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “कांग्रेस पार्टी कश्मीर से 370 हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है. यदि हम फिर से सत्ता में आएंगे तो कश्मीर में फिर से 370 लगा देंगे. डीएमके के बाद अब कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमति दिखाई ठीक यही भाषा पाकिस्तान भी बोल रहा है.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पी. चिदंबरम का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वो जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 दोबारा लागू कर देगी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर में 370 दोबारा लागू करने की बात नहीं कही है. न ही पी. चिदंबरम ने ऐसा कोई बयान दिया है.

2024 लोकसभा चुनाव में अब बस आखिरी चरण की वोटिंग बाकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के एक वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई, तो वो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 दोबारा लागू कर देगी. वीडियो में चिदंबरम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर के बारे में बात कर रहे हैं. 3 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं.

इसे एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “कांग्रेस पार्टी कश्मीर से 370 हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है. यदि हम फिर से सत्ता में आएंगे तो कश्मीर में फिर से 370 लगा देंगे. डीएमके के बाद अब कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमति दिखाई ठीक यही भाषा पाकिस्तान भी बोल रहा है.” वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फैक्ट चेक

चिदंबरम के इस वीडियो को इन्हीं कैप्शंस के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 दोबारा लागू करने की बात नहीं कही है. पी. चिदंबरम ने भी कांग्रेस के हवाले से ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

Advertisement

कैसे पता चली सच्चाई?

पी. चिदंबरम, कश्मीर और 370 से जुड़े कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो मिला. इसे 12 दिसंबर, 2023 को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इसमें चिदंबरम के साथ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और तत्कालीन राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद थे. दरअसल, 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटा दिया गया था. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसंबर, 2023 को फैसला सुनाया था. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने 370 को हटाए जाने को वैध बताया था. इसी फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी जिसके वीडिया का एक हिस्सा अभी वायरल हो रहा है.

इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि चिदंबरम का ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि दिसंबर 2023 का है.

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उन याचिकाओं को भी खारिज कर दिया जिनमें उसके दिसंबर 2023 वाले निर्णय को चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 370 पर सुनाए गए फैसले में कोई खामियां नहीं थीं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो देखने पर हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा शुरू में ही मिला. ये पी. चिदंबरम का शुरुआती बयान था. इसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को विस्तार से पढ़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पार्टी, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और जल्द से जल्द वहां विधानसभा चुनाव कराए जाने का समर्थन करती है. हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो देखा और पाया कि पी. चिदंबरम, अभिषेक मनु सिंघवी और पवन खेड़ा ने कहीं भी अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करने की बात नहीं कही थी.

Advertisement

17:32 के मार्क पर जब एक पत्रकार ने चिदंबरम से सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर 370 दोबारा लागू कर देगी या इस पर बहस खत्म हो गई है? इस पर चिदंबरम ने जवाब दिया था, “हमने कभी भी 370 को दोबारा लागू करने की मांग नहीं की है.” साथ ही, उन्होंने ये भी कहा था कि वो उस प्रक्रिया से असहमत हैं जिसके जरिये 370 हटाया गया.

वहीं, 370 दोबारा लागू करने वाले सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था, “उच्चतम न्यायालय हमारे संविधान के अंदर अंतिम निर्णय होता है, आज ये डिबेट खत्म हो गया है.” इसके साथ ही सिंघवी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी 370 को रद्द करने को लेकर पुनर्विचार करने को नहीं कहा है, ये पार्टी का एजेंडा नहीं है.

हमें चिदंबरम और सिंघवी के इन बयानों से संबंधित दिसंबर 2023 में छपी कई खबरें भी मिलीं.

कांग्रेस के घोषणापत्र में आर्टिकल 370 का नहीं है कोई जिक्र

हमने पाया कि कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता ने हाल-फिलहाल में जम्मू-कश्मीर में 370 फिर से लागू करने से जुड़ा कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि 2021 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर 370 के मुद्दे पर पुनर्विचार करने की बात कही थी.

Advertisement

हमने कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र भी पढ़ा. कांग्रेस के 2024 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में 370 का एक भी बार जिक्र नहीं है. हालांकि इसमें जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही गई है. पेज 36 के पॉइंट 9 में लिखा है-

“हम जम्मू-कश्मीर को तुरंत पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करेंगे. हम लद्दाख के जनजातीय क्षेत्रों को शामिल करने के लिए संविधान की छठी अनुसूची में संशोधन करेंगे.”

साफ है, कांग्रेस पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के बीच, सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर में 370 दोबारा लागू करने की बात नहीं कही है.  

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement