भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब पीओके और पाकिस्तान में ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक करके दिया. इसके बाद जब दोनों देशों के बीच गोलाबारी बढ़ गई तो भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें किसी सड़क पर जमा भारी भीड़ को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. हाथ में तिरंगा लिए ये लोग नाच-गा रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं.
वीडियो को जम्मू-कश्मीर का बताकर दावा किया जा रहा कि वहां लोगों ने भारत-पाक संघर्ष में भारत को मिली जीत का जश्न मनाया. वीडियो में लिखा है, “जम्मू कश्मीर में भारत की जीत का जश्न. पाकिस्तान की करारी हर पर खुशी में नाचते कशमीरी”.
आजतक ने पाया कि ये वीडियो कश्मीर का नहीं बल्कि गुजरात के भरूच का है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान को हराने के बाद ये जश्न मनाया गया था.
कैसे पता की सच्चाई?
कुछ कीवर्ड्स के साथ वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि इसे 23 फरवरी 2025 को “Amazing Ankleshwar” नाम के एक फेसबुक पेज ने शेयर किया था.
इस पोस्ट में बताया गया है कि ये वीडियो गुजरात के भरूच का है और ये लोग चैंपियंस ट्रॉफी के भारत-पाक मैच में भारत को मिली जीत का जश्न मना रहे हैं. ये मैच दुबई में 23 फरवरी को खेला गया था और इसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.
भरूच में मनाए गए इस जबरदस्त जश्न को लेकर उस समय कई खबरें भी छपी थीं, जिनमें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था.
9 मार्च को भरूच के इस इलाके में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच जीतने का भी जश्न मनाया गया था.
सोशल मीडिया पोस्ट्स में भरूच के इस इलाके का नाम पांचबत्ती बताया गया है. इस जगह के गूगल स्ट्रीट व्यू को देखकर साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो यहीं का है.
हालांकि, हमें कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी मिलीं जिनमें बताया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद श्रीनगर में लोग जमा हुए थे और उन्होंने पाकिस्तान पर की गई इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की थी. लेकिन, वायरल हो रहे वीडियो का इससे कोई लेना-देना नहीं है.