
इंडोनेशिया के पास समुद्र से सालों पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने के दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में कुछ स्कूबा डाइवर्स को गहरे पानी के अंदर देखा जा सकता है. पानी के अंदर मंदिर और मूर्तियों समेत अलग-अलग तरह की कई आकृतियां देखी जा सकती हैं. इन्हीं में एक शेषनाग पर लेटे भगवान विष्णु की भी विशाल मूर्ति नजर आती है. स्कूबा डाइवर्स इस मूर्ति को प्रणाम करते और पैर छूते हुए भी दिखाई देते हैं.
कई यूजर्स इसे एक असल वीडियो समझकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ब्रिटेन, इंडोनेशिया तथा भारत की संयुक्त खोजी दल को बाली के निकट समुद्र की गहराई में शेषशय्या पर विराजमान विष्णु भगवान की मूर्ति मिली है. वैज्ञानिकों के अनुसार मूर्ति 5000 साल से ज्यादा पुरानी है. जय श्री हरि.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 17 अप्रैल, 2025 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. इस पोस्ट में वीडियो का क्रेडिट “@jayprints” नाम के एक यूजरनेम को दिया गया है.
खोजने पर हमें जय पीराबाकरन नाम का इंस्टाग्राम एक अकाउंट मिला जहां पर इस वीडियो को 11 अप्रैल, 2025 को अपलोड किया गया था. पोस्ट में दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI के जरिये बनाया गया है. पोस्ट में ये भी बताया गया है कि उन्होंने इस वीडियो को तमिलनाडु के महाबलीपुरम के डूबे हुए मंदिरों की पौराणिक कहानियों से प्रेरित होकर बनाया है.
इस अकाउंट के बायो के मुताबिक पीराबाकरन एक AI आर्टिस्ट हैं. उनके अकाउंट पर इसी तरह के कई और एआई जेनरेटेड वीडियो देखे जा सकते हैं. हम इससे पहले भी इस तरफ के कई दूसरे वीडियोज का फैक्ट चेक कर चुके हैं.