आजतक पर आज ई-एजेंडा का मंच सजा है जिसमें राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारे और कोरोना से जंग जीतने वालों से लेकर क्रिकेट जगत के सितारों ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश के साथ एकजुटता और प्रतिबद्धता दिखाई. आज ई-एजेंडा के मंच से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र की वजह से कई बार असमंजस की स्थिति भी पैदा हो जाती है. केंद्र विवाद पैदा कर रहा है. कई बार लिखित आदेश जारी नहीं होता. गृह मंत्रालय कई बार मौखिक आदेश जारी करता है. केंद्र के सहयोग के बिना राज्य काम नहीं कर सकते. हर राज्य की भौगोलिक स्थिति अलग है. कोटा में अभी भी कई राज्यों के लोग फंसे हुए हैं. यहां सवाल केंद्र का आदेश मानने का नहीं है यहां सवाल लोगों की जान बचाने का है. राहुल गांधी ने लॉकडाउन को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा था कि सिर्फ लॉकडाउन से काम नहीं चलेगा इसके साथ कई और उपाय भी लेने पड़ेंगे. डब्ल्यूएचओ ने भी यही बात मानी है.