eAgenda Aaj Tak Live Streaming: Corona Ko Harana Hai- लॉकडाउन के चलते इस बार आजतक आपके लिए लेकर आया है ई-एजेंडा 'आजतक'. ई-एजेंडा आजतक के पहले सत्र ‘कोरोना को हराना है’ में 5 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत की गई. बिहार कोरोना से जंग कैसे लड़ रहा है और कितना कामयाब हो रहा है, इसे लेकर कैबिनेट मंत्री संजय झा ने कई अहम बातें बताई. वहीं मजदूरों और कोटा छात्रों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार 14 लाख मजूदरों के खातों में पैसा ट्रांस्फर कर चुकी है तो कोटा से भी बच्चे वापिस आए हैं. उन्हें होम क्वारनटीन किया गया है. देखें वीडियो.