कोरोना संकट को लेकर शनिवार को दिनभर 'ई-एजेंडा आजतक' तक का मंच सजा. इसके अंतिम सत्र 'लॉकडाउन बढ़ेगा या हटेगा' में दुनिया के 6 प्रमुख डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. अमेरिका से डॉ. राम चरित्र शर्मा ने कोरोना से निपटने के लिए MSD का मंत्र दिया. यानी मास्क, सोप का इस्तेमाल और डिस्टेंस बनाना. सभी डॉक्टर्स इस पक्ष में थे कि लॉकडाउन का फायदा हुआ है और उनका कहना है कि फेज वाइज ही खत्म करना चाहिए.
अमेरिका से कॉन्टिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. राम चरित्र शर्मा ने कहा कि इस लॉकडाउन का होना बहुत जरूरी है ये तो पक्का है. उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान का निगरानी सिस्टम बहुत अच्छा है. लेकिन अभी सिर्फ तीन चीजें महत्वपूर्ण हैं- मास्क, सोप और डिस्टेंस यानी मास्क लगाना, साबुन का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग बनाना.'
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लॉकडाउन से क्या हुआ फायदा
अमेरिका के न्यूयॉर्क में पीडियाट्रिक इमरजेंसी मेडिसिन फिजीशियन डॉ. कृष्ण कुमार ने भी कहा कि सबसे प्रमुख उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है. उन्होंने कहा, 'अमेरिका में हालत बहुत खराब है, लेकिन भारत में प्रधानमंत्री ने जो समय से लॉकडाउन किया उसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग हो गई. इसका लॉन्ग टर्म में असर काफी है.'
अमेरिका के न्यूजर्सी से डॉ. अंजलि कक्कड़ ने कहा कि लॉकडाउन ने हमें मौका दिया और हम अच्छे से तैयारी कर पाए. भारत इसकी वजह से डॉक्टरों, नर्सों के लिए जरूरी किट तैयार कर सका.
क्या लॉकडाउन आगे बढ़ाना चाहिए
अमेरिका के कैलिफोर्निया से ही डॉ. मनीष लुंबा ने कहा कि लॉकडाउन 3 मई से आगे बढ़ाने का फायदा है. अभी भारत में वायरस स्टेज 3 में पहुंचा नहीं है. अगर हॉटस्पॉट में सख्ती करें और फेजवाइज देश को खोलें तो इसका काफी फायदा होगा.
आस्ट्रेलिया के मेनलैंड एनएसडब्लू में रदरफोर्ड मेडिकल सेंटर के डॉ. राजीव आहूजा ने कहा कि अभी यह क्वारंटीन चलते रहना चाहिए, लेकिन कितना आगे बढ़ाना है यह भारत सरकार को अपना हिसाब-किताब देखकर तय करना है. चीन के शंघाई से डॉ. संजीव चौबे ने भी कहा कि क्वारंटीन बढ़ने से स्थिति ठीक हो जाएगी.
आजतक पर शनिवार को दिनभर ई-एजेंडा का मंच सजा जिसमें राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारे और कोरोना से जंग जीतने वालों से लेकर क्रिकेट जगत के सितारों ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश के साथ एकजुटता और प्रतिबद्धता दिखाई. नेताओं ने जहां कोरोना के खिलाफ सरकार की तैयारियों पर अपनी राय रखी वहीं फिल्मी सितारों ने अपने गानों के जरिए लोगों का उत्साह बढ़ाया.